scriptVIDEO रमन सिंह में हिम्मत है तो अपने नेता से पूछें आखिर कितना काला धन आया – सीएम भूपेश बघेल | VIDEO CM bhupesh baghel targets on raman singh, asks these questions | Patrika News

VIDEO रमन सिंह में हिम्मत है तो अपने नेता से पूछें आखिर कितना काला धन आया – सीएम भूपेश बघेल

locationबिलासपुरPublished: Apr 08, 2019 07:42:11 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

पौंसरा में सीएम बघेल की पत्रकारों से बात चित

Cm bhupesh baghel

VIDEO रमन सिंह में हिम्मत है तो अपने नेता से पूछें आखिर कितना काला धन आया – सीएम भूपेश बघेल

बिलासपुर। सोमवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बिलासपुर में रहे और एक कार्यक्रम में पौंसरा पहुंचे। कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बात चित में सीम बघेल ने कहा की “आज मेरी 3 महीने की सरकार है और रमन सिंह मुझसे हिसाब पूछते हैं की क्या किया 3 महीनों में, अपने नेता से पूछें पूछने की हिम्मत है तो की आखिर काला धन कितना आया ? 2 करोड़ लोगों को रोज़गार देने की बात कही थी क्या मिला ? स्वामीनाथन कमिटी की रिपोर्ट लागु करने की बात कही थी , डेट कितना बढ़ा ? पेट्रोल डीजल और गैस की कीमत कम करने वाले थे कितना कम हुआ ? जब अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड आयल की कीमत कम है तो हिंदुस्तान की जनता को महंगा तेल खरीदने की बाध्यता क्यों थी ? ये उनको बताना होगा जिसकी कोई बात नहीं कर रहे हैं। “
सीएम बघेल ने कहा की केवल नोटबंदी और जीएसटी जैसे फैसलों से आज देश बर्बाद हुआ है। लोग परेशान हुए हैं , 125 लोगों की मौतें हुई, जीएसटी से पूरा व्यापार चौपट हो गया। कहा की ये सब उनकी उपलब्धि रही है और इस कारण से वह कुछ बात नहीं कर पा रहे हैं। सीएम बघेल ने कहा की भाजपा ने सीबीआई, इनकम टैक्स सभी का दुरूपयोग किया है लेकिन अब कितना भी दुरूपयोग कर लें कोई फरक नहीं पड़ने वाला है क्यूंकि ये बात अब जनता जान चुकी है , और उनका चेहरा बेनकाब हो चूका है। कहा की जनता बदलाव चाहती है और इस बार ये भाजपा सरकार जाने वाली है।
सीएम बघेल ने कहा की हमारे पास कोई ख़ास ब्रह्मास्त्र नहीं है वो तो रमन सिंह छोड़ते हैं। हम प्रेम और भाईचारे से काम करने वाले हैं गाँधी जी के रस्ते पर चलने वाले हैं। सीएम बघेल ने कहा की हम प्रेम और व्यवहार से ही लोगों का दिल जीतने का काम करते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो