script45 ग्रामीणों को लेकर मथुरा वृंदावन से लौटी बस सीधे पहुंची जिला अस्पताल, हुआ कोरोना चेकअप | Villagers arrived together to investigate Corona | Patrika News

45 ग्रामीणों को लेकर मथुरा वृंदावन से लौटी बस सीधे पहुंची जिला अस्पताल, हुआ कोरोना चेकअप

locationबिलासपुरPublished: Mar 19, 2020 12:58:12 pm

Submitted by:

Murari Soni

coronavirus effects: विदेशियों के साथ चिपककर खिचवाई थी सेल्फी, फिर एक साथ कोरोना जांच के लिए पहुंचे ग्रामीण

45 ग्रामीणों को लेकर मथुरा बृंदावन से लौटी बस सीधे पहुंची जिला अस्पताल, हुआ कोरोना चेकअप

45 ग्रामीणों को लेकर मथुरा बृंदावन से लौटी बस सीधे पहुंची जिला अस्पताल, हुआ कोरोना चेकअप

बिलासपुर. मथुरा बृंदावन गए क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों ने विदेशी सैलानियों के साथ सेल्फी खिचवाई तो संक्रमण का खतरा बढ़ गया। आनन-फानन में ग्रामीणों की सजगता से 45 तीर्थ यात्रियों ने एक साथ अस्पताल में कोरोना की जांच कराई।
मथुरा बृंदावन से 45 तीर्थ यात्रियों को लेकर गरियाबंद लौट रही टूरिस्ट बस बुधवार की रात 11.30 बजे जिला अस्पताल पहुंची। ये लोग 8 दिन की टूर से वापस लौट रहे थे। यात्रियों ने विदेशियों के तस्वीरें खिचवाई और व्हाट्सअप से गाव के अन्य लोगों को फोटो भेजीं तो ग्रामीणों ने कोरोना संक्रमण को लेकर सावधानी के तहत जांच की सलाह दी। इसके बाद संक्रमण की संभावना को देखते हुए बस सीधे जिला अस्पताल पहुंची।

45 ग्रामीणों को लेकर मथुरा बृंदावन से लौटी बस सीधे पहुंची जिला अस्पताल, हुआ कोरोना चेकअप
बस यात्रियों की जांच के लिए सिविल सर्जन डॉक्टर मधुलिका सिंह, डॉ अनिल गुप्ता की टीम ने थर्मल स्कैनर की व्यवस्था कर यात्रियों के स्वास्थ्य की जांच की। रात 2 बजे सभी 45 यात्रियों की जांच कर डायरेक्टरेट और गरियाबंद जिला प्रशासन को जानकारी भेजी गई। प्राथमिक दृष्टयता किसी भी यात्री में कोरोना के लक्षण नही मिले।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो