scriptअमर ने की विश्वकर्मा पूजन, कहा वे दुनिया के पहले वास्तुविद | vishvakarma jayanti | Patrika News

अमर ने की विश्वकर्मा पूजन, कहा वे दुनिया के पहले वास्तुविद

locationबिलासपुरPublished: Sep 18, 2019 10:20:33 pm

Submitted by:

Barun Shrivastava

भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से शिल्पकला का विकास के साथ ज्ञान भी प्राप्त होता है: अमर अग्रवाल

New traffic rules : जामनगर में प्रथम दिन ५६५ वाहन चालकों से वसूला जुर्माना

,,,,,,New traffic rules : जामनगर में प्रथम दिन ५६५ वाहन चालकों से वसूला जुर्माना

बिलासपुर। भगवान विश्वकर्मा को सृजन और निर्माण (शिल्प शास्त्र) के देवता के रूप में पूजा जाता है। यह कहना है, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल का। वे मगरपारा स्थित भगवान विश्वकर्मा पूजन समारोह में बोल रहे थे। अग्रवाल ने इस मौके पर लोगों को बधाई देते हुए कहा, मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से शिल्पकला का विकास के साथ ज्ञान भी प्राप्त होता है। विश्वकर्मा जी को दुनिया का पहला इंजिनियर एवं वास्तुकार माना जाता है। इस दिन सभी लोग इनकी पूजा अर्चना करते हैं। भगवान विश्वकर्मा की ही देन है इस दुनिया को मिला अद्भुत वास्तु। उन्हें ऐसा इंजीनियर कहा गया जिन्होंने भगवान कृष्ण के लिए द्वारिका का पूरा वास्तु और आकार बनाया था। इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्यों के साथ भाजपा जिला महामंत्री रामदेव कुमावत, महापौर किशोर राय, महेश चंद्रिकापुरे, राजेश मिश्रा, नारायण गोस्वामी, लल्ला यादव, रोहित मिश्रा, रौशन सिंह, शैलेन्द्र यादव आदि उपस्थित थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो