बिलासपुर

अमर ने की विश्वकर्मा पूजन, कहा वे दुनिया के पहले वास्तुविद

भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से शिल्पकला का विकास के साथ ज्ञान भी प्राप्त होता है: अमर अग्रवाल

बिलासपुरSep 18, 2019 / 10:20 pm

Barun Shrivastava

,,,,,,New traffic rules : जामनगर में प्रथम दिन ५६५ वाहन चालकों से वसूला जुर्माना

बिलासपुर। भगवान विश्वकर्मा को सृजन और निर्माण (शिल्प शास्त्र) के देवता के रूप में पूजा जाता है। यह कहना है, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल का। वे मगरपारा स्थित भगवान विश्वकर्मा पूजन समारोह में बोल रहे थे। अग्रवाल ने इस मौके पर लोगों को बधाई देते हुए कहा, मान्यता है कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा करने से शिल्पकला का विकास के साथ ज्ञान भी प्राप्त होता है। विश्वकर्मा जी को दुनिया का पहला इंजिनियर एवं वास्तुकार माना जाता है। इस दिन सभी लोग इनकी पूजा अर्चना करते हैं। भगवान विश्वकर्मा की ही देन है इस दुनिया को मिला अद्भुत वास्तु। उन्हें ऐसा इंजीनियर कहा गया जिन्होंने भगवान कृष्ण के लिए द्वारिका का पूरा वास्तु और आकार बनाया था। इस मौके पर आयोजन समिति के सदस्यों के साथ भाजपा जिला महामंत्री रामदेव कुमावत, महापौर किशोर राय, महेश चंद्रिकापुरे, राजेश मिश्रा, नारायण गोस्वामी, लल्ला यादव, रोहित मिश्रा, रौशन सिंह, शैलेन्द्र यादव आदि उपस्थित थे।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.