Bilaspur : ये कैसा मतदाता पुनरीक्षण, हर भाग में 15 से अधिक मृतकों के नाम हैं शामिल
बिलासपुरPublished: Oct 12, 2023 01:46:13 pm
CG Election 2023 : अधिकारियों ने इसका मुख्य कारण परिजनों द्वारा सूचना नहीं देने और पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान फार्म नहीं भरने को बताया है।
बिलासपुर. मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम खत्म होने के बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन हो गया है। विधानसभा वार मतदाताओं के आंकड़े भी सार्वजनिक कर दिए गए हैं, लेकिन पुनरीक्षण कार्यक्रम के बाद विधानसभा क्षेत्र की भाग संख्याओं में 15 से अधिक ऐसे मतदाता हैं, जिनकी मृत्यु हो चुकी हैं। यह स्थिति सभी विधानसभा क्षेत्रों में है। अधिकारियों ने इसका मुख्य कारण परिजनों द्वारा सूचना नहीं देने और पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान फार्म नहीं भरने को बताया है।