दोस्तो के साथ छत पर बना रहा था इंस्ट्राग्राम के लिए वीडियो, पैर फिसला 20 फिट की उचाई से गिर कर हुई युवक की मौत
बिलासपुरPublished: Mar 18, 2023 12:17:50 am
इंस्ट्राग्राम रिल्स वीडियों बना रहा युवक छत से गिरा, सर पर गंभीर चोट लगाने से हुई मौत
दोस्तो ने कहां तेरा वजन नहीं है ज्यादा नहीं टूटेगा छज्जा, युवक वेंटीलेशन छज्जे पर लगा कूदने


दोस्तो के साथ छत पर बना रहा था इंस्ट्राग्राम के लिए वीडियो, पैर फिसला 20 फिट की उचाई से गिरा युवक हुई मौत
बिलासपुर. दोस्तो के साथ छत पर बना रहा था इंस्ट्राग्राम के लिए वीडियो, पैर फिसला 20 फिट की उचाई से गिरा युवक हुई मौतबिलासपुर. ई राघवेंद्र राव साइंस कॉलेज में बीसीए की पढ़ाई रहा युवक दोस्तो के साथ शुक्रवार शाम 5 बजे वीडियों बनाने के दौरान छत से गिर गया। 20 फिट की उचाई से गिरकर छात्र के सर पर लगी गंभीर चोट से युवक की मौत हो गई। जानकारी लगते ही सरकंड़ा पुलिस मर्ग कायम कर जांच को आगे बढ़ा रही है।