scriptशासन ने 8 बोर और किए, एसईसीएल से 10 बोर और होंगे, हर शहरवासी को मिलेगा भरपूर पानी : शैलेष पांडेय | water scarcity will be solved through new boring : Shailesh Pandey | Patrika News

शासन ने 8 बोर और किए, एसईसीएल से 10 बोर और होंगे, हर शहरवासी को मिलेगा भरपूर पानी : शैलेष पांडेय

locationबिलासपुरPublished: May 21, 2019 07:07:10 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

पानी की समस्या दूर करने विधायक ने खुद संभाली कमान

bilaspur shailesh pandey on water problem

शासन ने 8 बोर और किए, एसईसीएल से 10 बोर और होंगे, हर शहरवासी को मिलेगा भरपूर पानी : शैलेष पांडेय

बिलासपुर. शहर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि शासन से बड़़े 12 बोर की अनुमति मिली थी, इसमें से अब तक 8 बोर किए जा रहे हैं। 1 सप्ताह के भीतर सभी 12 बोर भी पूरे कर लिए जाएंगे और लोगों को जरूरत के हिसाब से पानी मिल सकेगा। उन्होंने बताया कि एसईसीएल से भी 10 बोर करने के लिए कहा गया था, जिस पर उन्होंने सहमति जताई है और जल्द ही क्षेत्र का चयन करके 10 बोर शहर में किए जाएंगे। इसके साथ नगर निगम और जिला प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा करके उन जगहों को चिन्हित भी किया जा रहा है, जहां पानी का स्तर बहुत नीचे चला गया है और लोगों को पीने के पानी में दिक्कत हो रही है। बिलासपुर विधायक शैलेश पांडे ने कहा कि आगामी वर्ष में इस तरह की जल की दिक्कत नहीं होगी क्योंकि अरपा को पूरी तरीके से लबालब भरने के लिए बड़ी कार्य योजना तैयार की गई है। इस आधार पर कार्य किया जाएगा और अगले वर्ष गर्मियों में इस तरह की परेशानी बिल्कुल भी नहीं होगी। शहर में बढ़ती जल समस्या को देखते हुए विधायक शैलेष पांडे ने अब कमान संभाली है। वह हर क्षेत्र के लोगों से मिलकर समस्या की जानकारी लेने के बाद जल आपूर्ति सुनिश्चित कर रहे हैं। वे स्वयं पानी की किल्लत वाले क्षेत्रों में जाकर जानकारी ले रहे हैं और उन क्षेत्रों में पानी पहुंचाना सुनिश्चित कर रहे हैं। शहर में पानी की दिक्कत को दूर करने के संबंध में चर्चा करते हुए नगर विधायक शैलेश पांडे ने बताया कि शहर में लगभग सभी वार्ड में पानी की दिक्कत है, क्योंकि पिछली सरकार ने कोई भी कार्य जनता के हितों के लिए नहीं किया है खासकर पानी की उपलब्धता के लिए बिल्कुल भी कार्य नहीं किया। यही कारण है कि आज बिलासपुर के लगभग सभी वार्डों में पानी की समस्या आ रही है। उन्होंने बताया कि समस्या दूर करने के लिए 8 जगह बोर किया गया है। जिसमें से पानी सप्लाई लोगों को दी जा रही है। इनमें तालापारा, ओम नगर, बंधवापारा, शंकर नगर, हेमू नगर सहित आसपास के कुछ क्षेत्र शामिल हैं। इसी तरह प्रतिदिन 46 टैंकरों के माध्यम से लोगों तक पानी पहुंचाया जा रहा है यह कार्य पिछले डेढ़ महीने से जारी है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो