शुक्रवार को सुबह धूप खिलने के बाद मौसम में गर्मी थी। लेकिन बादलों की लुका-छिपी जारी रही। शाम 4 बजे के बाद मौसम ने अचानक करवट ली और जोरदार हवाएं चलने लगीं। इस दौरान हल्की बूंदाबांदी भी हुई और मौसम सुहाना हो गया। मौसम विभाग का कहना है यह द्रोणिका के असर से हो रहा है। मध्य छत्तीसगढ़ का पूरा इलाका इसकी चपेट में है। हालांकि द्रोणिका कमजोर पड़ गई है और इसका असर जल्द समाप्त हो जाएगा। इस दौरान भारी बारिश की संभावना नहीं है। अगले दस दिनों तक ऐसी ही स्थिति रहेगी। मध्य छत्तीसगढ़ के कुछ इलाकों
रायपुर , रायगढ़, चांपा, बिलासपुर समेत कुछ इलाकों में कही-कहीं बूंदाबांदी हो सकती है।
कुदुदंड: शुक्रवार शाम हवा-आंधी में टूटकर गिरा पेड़ का डंगाल। 1 डिग्री गिरा तापमान
द्रोणिका के असर से शुक्रवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में महज 1 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। पारा 40 से 39 डिग्री तक आ गया। द्रोणिका के असर से उत्तर भारत, तेलंगाना और दिल्ली में द्रोणिका के असर से अगले 10 दिनों तक छत्तीसगढ़ के करीब सभी इलाकों में बादल छाए रहेंगे। उत्तर भारत, तेलंगाना एवं आससपास के समीपवर्ती प्रदेशों में बारिश का असर छत्तीसगढ़ में भी हुआ है।