scriptखाद्यान्न व खाद्य तेल का थोक एवं खुदरा बाजार मूल्य तय किए गए | Wholesale and retail market prices of food grains and edible oils were | Patrika News

खाद्यान्न व खाद्य तेल का थोक एवं खुदरा बाजार मूल्य तय किए गए

locationबिलासपुरPublished: Apr 10, 2020 02:28:58 pm

Submitted by:

GANESH VISHWAKARMA

थोक बाजार में लॉक डाउन के दौरान खाद्यान्न की उपलब्धता और इसके थोक व खुदरा बाजार में मूल्य घोषित किया गया । खाद्य विभाग की तरफ से यह जारी किया गया है।

File photo

File photo

बिलासपुर . थोक बाजार में लॉक डाउन के दौरान खाद्यान्न की उपलब्धता और इसके थोक व खुदरा बाजार में मूल्य घोषित किया गया । खाद्य विभाग की तरफ से यह जारी किया गया है। इसमें चावल, दाल, खाद्य तेल , शक्कर ,गुड़, गेहूं व गेहूं आटा , चना, मटर बेसन आदि शामिल है। खाद्य नियंत्रक एच. मसीह ने यह मूल्य सूची जारी किया है।

खाद्य वस्तुओं के नाम – थोक मूल्य,प्रति क्विंटल,रुपए में – चिल्हर मूल्य, प्रति किलो,रुपए में
चावल मोटा – 2500 – 27
चावल-एचएमटी – 3800 – 40
गेहूं – 2500 – 28
गेहूं आटा – 2900 – 30
अरहर दाल – 8500 – 95
चना दाल – 6200 – 65
मंूग दाल – 11300 – 120
चना – 5300 – 60
मटर – 6300 – 70
तेल सोयाबीन – 100 प्रति लीटर – 110 प्रति लीटर
तेल सरसों – 115 प्रति लीटर – 120 प्रति लीटर
तेल सनफ्लावर – 112 प्रति लीटर – 115 प्रति लीटर
शक्कर – 3700 क्विंटल – 40 किलो
गुड़ – 4000 – 45
बेसन – 7500 – 80
नमक आयोडाइज्ड – 1200 – 15
पोहा – 3200 – 38
करें शिकायत
खाद्य सामाग्रियों के तय मूल्य से अधिक कीमत पर थोक व खुदरा मूल्य पर बेचने पर खाद्य अधिकारियों के इन नंबरों पर उपभोक्ता शिकायत दर्ज करा सकते है। खाद्य नियंत्रक एच. मसीह मोबाइल नंबर 98271-85411, एएफओ एसपीएस चौहान 95252-20376 , एएफओ राजेश शर्मा 98269-50538 मोबाइल नंबर पर संपर्क कर सकते है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो