scriptट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसी महिला डॉक्टर, फिर जो हुआ देखते रह गए लोग | Women doctor stuck between train and platform | Patrika News

ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसी महिला डॉक्टर, फिर जो हुआ देखते रह गए लोग

locationबिलासपुरPublished: Aug 12, 2018 06:03:50 pm

Submitted by:

Amil Shrivas

चलती ट्रेन में चढऩे के फेर में पैर फिसला

train

ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसी महिला डॉक्टर, फिर जो हुआ देखते रह गए लोग

बिलासपुर. चलती ट्रेन में चढऩे के फेर में एक महिला डॉक्टर का पैर फिसल गया। वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंसकर 35 मीटर तक घसीटती चली गई। पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। घटना में महिला डॉक्टर को मामूली खरोच लगी। जानकारी के अनुसार, सकरी स्थित डेंटल कॉलेज में पदस्थ डॉ. सिद्धी हाथीवाल (33) ने शनिवार को दुर्ग जाने छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के कोच नंबर एस-1 में रिजर्वेशन कराया था। दोपहर 2.20 बजे वह स्टेशन पहुंचीं। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 3 पर खड़ी थी। डॉ. सिद्धी धोखे से प्लेटफार्म नंबर 2 पर खड़ी गेवरारोड लोकल में बैठ गई। यात्रियों ने उन्हें बताया कि जिस ट्रेन में वह बैठी हैं, वह लोकल ट्रेन है। छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस प्लेटफार्म नंबर 3 से छूट रही है। वह दौडकऱ चलती ट्रेन में चढऩे लगीं। पैर फिसलने से वह ट्रेन और प्लेटफार्म के बीच फंस गईं और 35 मीटर तक घसीटती चली गईं। गार्ड ने उन्हें घसीटते देखा तो वायरलेस सेट से इसकी सूचना पायलट को दी। पायलट ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोगी। डॉ. सिद्धी को रेल कर्मियों ने बाहर निकाला। उनके पैर में मामूली खरोंच आई थी। उपचार कराने के बाद उन्हें दूसरी ट्रेन से दुर्ग भेजा गया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो