scriptअहमदाबाद, बैंगलोर, वरंगम से बिलासपुर व चांपा रेलवे स्टेशन पहुंचे जिले के श्रमिक | Workers of the district reached Bilaspur and Champa railway station | Patrika News

अहमदाबाद, बैंगलोर, वरंगम से बिलासपुर व चांपा रेलवे स्टेशन पहुंचे जिले के श्रमिक

locationबिलासपुरPublished: May 22, 2020 10:26:54 pm

Submitted by:

Kranti Namdev

शुक्रवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से 20 से अधिक ट्रेन गुजरी जिनमें से 17 ट्रेनों में आईआरसीटीसी ने भोजन उपलब्ध कराया।

File photo

File photo

बिलासपुर. शुक्रवार को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से 20 से अधिक ट्रेन गुजरी जिनमें से 17 ट्रेनों में आईआरसीटीसी ने भोजन उपलब्ध कराया। वही बिलासपुर, मुंगेली, जशपुर, कोरबा व बेमेतरा के श्रमिक विभिन्न राज्यों से लौटे जिन्हें जांच के बाद क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया।
श्रमिकों को घर पहुंचाने चलाई जा रही श्रमिक स्पेशल के बिलासपुर रेलवे स्टेशन आने का सिलसिला तडके ही शुरू हो गया। श्रमिक ट्रेनों में खाना उपलब्ध कराने के लिए आईआरसीटीसी व आरपीएफ जवान रात में स्टेशन में ड्यूटी करते रहे। शाम को 6 बजे अहमदाबाद-चांपा श्रमिक स्पेशल ट्रेन पहुंची। ट्रेने में ईंटभ_ा में काम करने वाले श्रमिक अपने परिवार के साथ बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंची। ट्रेन में बिलासपुर जिले के मुंगेली व तखतपुर के मजदूर सबसे ज्यादा थे। वही कुछ श्रमिक कोरबा व जशपुर जिले के भी थे। ट्रेन से उतारे गए लगभग 3 सौ श्रमिकों की रेलवे स्टेशन में थर्मल स्क्रीनिंग व रैपिड कीट से सैम्पल लिए गए है। दूसरी ट्रेन बैंगलोर-बिलासपुर श्रमिक स्पेशल पहुंची। वरंगम -चांपा श्रमिक स्पेशल, व अहमदाबाद-बिलासपुर श्रमिक स्पेशल ट्रेन बिलासपुर रेलवे स्टेशन में पहुंची, सभी ट्रेनों से उतरे यात्रियों की जांच के बाद क्वारंटाइन सेंटर भेजा गया।

शाम को पहुंची ट्रेनें तभी दिखे जिला प्रशासन के अधिकारी
ट्रेनों के आवागमन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी अब वह मुस्तैदी नहीं दिखा रहे। जो शुरुआती दौर में दिखाई गई थी। केवल बसो को यह दिखाने के लिए खडा़ कर दिया गया था कि देख लो प्रशासन श्रमिकों की आगमन को लेकर सर्तक है। जिला प्रशासन के अधिकारियों में केवल नयाब तहसीलदार ही जवाबदारी निभाने पहुंच रहे है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो