scriptWorship of Mother Adishakti will start from today on Budhaditya Yoga. | शारदीय नवरात्रि: बुधादित्य योग पर आज से शुरू होगी मां आदिशक्ति की आराधना | Patrika News

शारदीय नवरात्रि: बुधादित्य योग पर आज से शुरू होगी मां आदिशक्ति की आराधना

locationबिलासपुरPublished: Oct 15, 2023 12:03:00 pm

इस बार नवरात्रि में विशेष योग-संयोग बन रहे हैं जो व्यापार, स्टार्टअप, बाजार की प्रगति करने वाले साबित होंगे

maa_durga.jpg
बिलासपुर. आदि शक्ति मां अंबे की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र रविवार से शुरू होगा। पहले दिन घट स्थापना के साथ ही घरों, पंडालों और मंदिरों में मां की आराधना शुरू होगी। गरबों की धूम भी रहेगी, वहीं मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। इस बार नवरात्रि में विशेष योग-संयोग बन रहे हैं जो व्यापार, स्टार्टअप, बाजार की प्रगति करने वाले साबित होंगे। दूसरी ओर एक भी तिथि का क्षय नहीं होने पर पूरे नौ दिन की नवरात्रि होगी।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.