बिलासपुर

आग से झुलसा युवक निकला कोरोना पॉजिटिव, अस्पताल से भागा, पुलिस परेशान

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के गौरेला क्षेत्र के भट्ठा टोला निवासी प्रताप पासी ने सोमवार की रात पारिवारिक तनाव के चलते शराब पीने के बाद खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली। वह आग से ३० प्रतिशत झुलस गया था, उसे उपचार के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी कोरोना जांच भी की गई थी।

बिलासपुरNov 17, 2020 / 11:11 pm

Karunakant Chaubey

बिलासपुर. सोमवार की रात नशे में एक युवक ने अपने ऊपर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली। आग से झुलसे युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी मिलते ही उपचार करा रहा युवक अस्पताल से भाग गया ।

वहीं गौरेला पेड्रा मरवाही के स्वास्थ्य अधिकारी अभिमन्यु सिंह का कहना है कि युवक अपनी मर्जी से इलाज कराने के लिए बिलासपुर चला गया है लेकिन किस अस्पताल में गया है वह मालूम नहीं है। वहीं गौरेला टीआई की माने तो मामला थाने में आया था सिपाही भेज कर बिलासपुर में युवक की पतासाजी की जाएगी।

कोरोना से बचाने बच्चों के छठ पुजा स्थल पर जाने से रोक, पालन नहीं करने पर आयोजकों पर होगी कार्रवाही

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के गौरेला क्षेत्र के भट्ठा टोला निवासी प्रताप पासी ने सोमवार की रात पारिवारिक तनाव के चलते शराब पीने के बाद खुद पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा ली। वह आग से ३० प्रतिशत झुलस गया था, उसे उपचार के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी कोरोना जांच भी की गई थी।

जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसे कोविड केयर सेंटर टिकराकला में रेफर किए जाने की कार्रवाई की जा रही थी तभी युवक अस्पताल से भाग गया। मरीज के अस्पताल से भाग जाने की जानकारी डॉक्टरों ने पुलिस थाने में दी। थाना प्रभारी युवक की खोजबीन में जुटे हुए है।

आग से झुलस कर इलाज कराने आए युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हायर सेंटर रेफर करते समय वह वहां से कहीं चला गया जिसके बाद घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मरीज बिलासपुर के किसी हॉस्पिटल में एडमिट हुआ है।

-डॉ.अभिमन्यु सिह, सीएमएचओ, गौरेला पेड्रा मरवाही

कोरोना जांच के बाद पॉजिटिव आए युवक के भाग जाने का मामला पुलिस थाना आया था जहां मरीज के द्वारा बिलासपुर जाने की सूचना मिली है जहां उसका इलाज चल रहा है। थाना के स्टाफ को युवक को वापस लाने के लिए बिलासपुर भेजा जा रहा है।
-सोनल ग्वाला, थाना प्रभारी, गौरेला

ये भी पढ़ें: कोरोना से ठीक होने के बाद भी कम नहीं हो रही हैं संक्रमितों की मुश्किलें, फेफड़ों समेत अन्य अंगों पर पड़ रहा बुरा असर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.