बिलासपुर

जान से बढ़कर हो गया पैसा, पहले गाड़ी से एक्सीडेंट किया फिर वसूली के लिए 16 दिनों से बना रखा है बंधक

छुड़ाने के लिए परिजनों को किया कॉल, 16 दिनों से युवक है लापता (road accident ) (car accident) (car and bike accident) (youth missing) (youth missing after accident)

बिलासपुरJun 18, 2019 / 02:05 pm

Saurabh Tiwari

जान से बढ़कर हो गया पैसा, पहले गाड़ी से एक्सीडेंट किया फिर वसूली के लिए 16 दिनों से बना रखा है बंधक

बिलासपुर. तोरवा थानांतर्गत गगन पेट्रोल पंप (petrol pump) के पास बाइक सवार युवक ने कार को टक्कर मार दी। दुर्घटना में कार को हुई क्षति का हर्जाना वसूलने चालक ने बाइक सवार युवक को बंधक बनाया और परिजनों को मोबाइल पर कॉल कर 10 हजार रुपए की मांग की। शिकायत लेकर परिजन तोरवा व मस्तूरी थाने के चक्कर लगा रहे हैं। वहीं 16 दिन बीतने के बाद भी बाइक सवार युवक लापता है।
जानकारी के अनुसार मस्तूरी थानांतर्गत ग्राम दर्रीघाट निवासी थानूराम यादव पिता खिलावन (38) 5 जून को काम के सिलसिले में जाने की सूचना देकर घर से निकला था। रात करीब 8 बजे अनजान मोबाइल नंबर 7000154312 से थानूराम के साले धनसाय यादव के मोबाइल पर कॉल आया। कॉल करने वाले युवक ने अपना नाम दीपक विश्वकर्मा बताया। तोरवा अंतर्गत गगन पेट्रोल पंप के पास उसकीकार को थानूराम द्वारा बाइक से ठोकर मारने की जानकारी दी और 10 हजार रुपए की मांग की। पैसे नहीं देने पर उसने थानूराम को नहीं छोडऩे की बात कही।
सूचना मिलने पर धनसाय पैसे लेकर गगन पेट्रोल पंप के पास पहुंचा, लेकिन वहां दीपक और थानूराम नहीं थे। उसने घटना की सूचना मस्तूरी थाना प्रभारी के सरकारी नंबर 9479193040 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। मस्तूरी थाना प्रभारी ने घटना स्थल तोरवा थाना क्षेत्र का होने का हवाला देकर धनसाय को शिकायत तोरवा थाने में दर्ज कराने की सलाह दी। 3 दिनों तक थानूराम को परिजन तलाश करते रहे।नहीं मिलने पर 9 जून को धनसाय ने शिकायत तोरवा पुलिस से की। पुलिस कर्मियों ने आवेदन लेकर उसे चलता कर दिया। 16 दिन बीत चुके हैं लेकिन थानूराम का कहीं पता नहीं चला है। परिजन मस्तूरी व तोरवा थाने के चक्कर लगा रहे हैं।
मामले की जानकारी नहीं है। मेरे अवकाश पर रहने के दौरान शिकायत हुई होगी। थाने में शिकायत ढूंढने कर्मचारियों को कहा गया है। मामले में गुमशुदगी दर्ज कर युवक की तलाश की जाएगी।
सनीप रात्रे, थाना प्रभारी, तोरवा
क्राइम की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

Chhattisgarh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

बिलासपुर शहर की तमाम ताज़ातरीन ख़बरों, LIVE अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
Facebook – https://www.facebook.com/pg/patrikabsp
Twitter – https://twitter.com/BilaspurPatrika
Instagram – https://www.instagram.com/patrikabsp/
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.