बॉडी एंड सॉल

रिसर्च स्टोरी: ब्लड डोनेट करें ये होंगे लाभ

रक्तदान करने से न केवल दूसरों की जान बचाई जाती है बल्कि यह ब्लड डोनेट करने वाले के लिए भी फायदेमंद होता है क्योंकि ब्लड डोनेशन करने से बाद में हेल्दी फूड्स लेने से शरीर में नया खून बनता है। जिससे शरीर हैल्दी रहता है।

जयपुरMay 03, 2019 / 11:28 am

Jitendra Rangey

Blood Donate

हार्ट को रखें स्वस्थ
ब्लड डोनेशन करने से शरीर आयरन लेवल ठीक रहता है। इसके अलावा इससे दिल की बीमारियों से बचा जा सकता है। ये वक्त से एजिंग होने, स्ट्रोक आने और हार्ट अटैक की समस्या से बचाता है।
कई होते फायदें
ब्लड डोनेट करने से लीवर पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। लीवर का कार्य आयरन मेटाबॉलिज्म पर निर्भर होता है और ब्लड डोनेशन से आयरन की मात्रा सही रहती है, जिससे लीवर डैमेज होने से बच सकता है। ब्लड डोनेट करने लीवर कैंसर का खतरा कम होता है। एक शोध के अनुसार रक्तदान एक ऐसा आसान तरीका है जिससे आप हृदय रोग के खतरों को घटा सकते हैं और दिल को खुश रख सकते हैं। ऑस्ट्रिया के इसब्रुक विश्वविद्यालय के अनुसार रक्तदान से मनुष्य में नए और ताजा एरिथ्रोसाइट बनने लगते हैं। नियमित रूप से रक्तदान करना कार्डियोवैस्कुलर के खतरे को कम करने का एक आसान सा उपाय हो सकता है।

Home / Health / Body & Soul / रिसर्च स्टोरी: ब्लड डोनेट करें ये होंगे लाभ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.