बॉडी एंड सॉल

रिसर्च स्टोरी: नाश्ता बच्चों को बचाता है इन बीमारियों से

सुबह का नाश्ता दिन का सबसे महत्वपूर्ण भोजन है। इसके जरिए लौह और अन्य आवश्यक पोषक तत्वों की दिन भर की 25 प्रतिशत पूर्ति होती है।

May 03, 2019 / 10:59 am

Jitendra Rangey

child breakfast

व्यक्ति दिन भर सक्रिय बना रहता
नाश्ते से बच्चों, वयस्कों और बुजुर्गो की प्रतिरोधक क्षमता में सुधार आता है। व्यक्ति दिन भर सक्रिय बना रहता है और उसके शरीर में विशेष तौर पर लौह तत्व की मात्रा में सुधार होता है। सुबह का नाश्ता गोल करने से व्यक्ति के व्यवहार पर खासा असर पड़ता है। नाश्ते में मिक्स्ड वेज, पोहा, कार्नफ्लेक्स, रोटी दाल, चावल, मेथी भाजी, पालक भाजी ,सब्जी, उपमा, आलू पराठा और दही इडली सांभर, ब्रेड आमलेट, ब्रेड बटर आदि खाए जा सकते हैं। मोटे अनाज से 7.4 मिग्रा, पोहा से 6.7 मिग्रा, आलू पराठा और दही से 2. 4 मिलीग्राम लौह तत्व मिलता है।
टाइप-2 मधुमेह का जोखिम कम
शोध में यह खुलासा हुआ है कि नियमित तौर पर हैल्दी ब्रेकफास्ट नाश्ता करने वाले बच्चों में टाइप-2 मधुमेह का जोखिम कम हो सकता है। ब्रिटेन के सेंट जॉर्ज यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन में मुख्य शोधकर्ता एंजेला दोनिन के अनुसार नियमित तौर पर नाश्ता और खासकर उसमें उच्च फाइबर युक्त अनाज बच्चों में टाइप-2 मधुमेह के प्रारंभिक जोखिम से सुरक्षा प्रदान करता है। जौ में फाइबर कॉन्टेंट काफी मात्रा में होता है और यह पित्त की थैली में पथरी होने से भी बचाता है। कई रिसर्च में यह बात सामने आई कि जौ की वजह से हार्ट संबंधी बीमारियां और पथरी नहीं होती।

Home / Health / Body & Soul / रिसर्च स्टोरी: नाश्ता बच्चों को बचाता है इन बीमारियों से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.