scriptसांसों की ताजगी मिलेगी इनसे | Breaths will get refreshing from | Patrika News

सांसों की ताजगी मिलेगी इनसे

locationजयपुरPublished: Jun 13, 2019 11:56:16 am

Submitted by:

Jitendra Rangey

अगर आप सांसों की बदबू से परेशान हैं तो उल्टे सीधे माउथ फे्रशनर्स का इस्तेमाल न करके अपने मुंह की समुचित साफ-सफाई रखें और कुछ खास चीजों का सेवन करें।

Breaths

Breaths

मुंह के बैक्टीरिया नष्ट होंगे बल्कि हैल्थ भी दुरूस्त रहेगी
अगर आप सांसों की बदबू से परेशान हैं तो उल्टे सीधे माउथ फे्रशनर्स का इस्तेमाल न करके अपने मुंह की समुचित साफ-सफाई रखें और कुछ खास चीजों का सेवन करें। इससे न सिर्फ आपके मुंह के बैक्टीरिया नष्ट होंगे बल्कि हैल्थ भी दुरूस्त रहेगी।
दही
दही से जिंजिवाइटिस का जोखिम कम होता है और प्लाक कम होते हैं। बिना चीनी का सादा दही लें जो लो फैट दूध का बना हो।
अनन्नास
इसमें ब्रोमलेन नामक डाइजेस्टिव एंजाइम होता है, जो नैचुलर क्लींजर का काम करता है।
कच्ची सब्जियां मुंह में लार ज्यादा बनती है
कच्ची सब्जियां खीरा, टमाटर, गाजर चबाकर खाने से मुंह में लार ज्यादा बनती है जिससे दांतों से चिपका अम्ल धुलकर साफ हो जाता है।
पानी
मुंह को हमेशा नम रखें। पर्याप्त पानी पीते रहें जिससे मुंह की स्वत धुलाई होती रहे और शरीर भी हाइड्रेटेड रहे।
च्युइंगम
– शुगर फ्री च्युइंगम चबाएं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो