scriptमिर्गी की दवा दिमागी ट्यूमर में भी कारगर | Epilepsy medicines work well in brain tumours too | Patrika News

मिर्गी की दवा दिमागी ट्यूमर में भी कारगर

Published: Jul 11, 2018 11:53:20 am

ग्लूकोमा, मिर्गी व हार्ट फेल्योर के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा तेजी से बढ़ते दिमागी ट्यूमर के पीडि़तों के लिए सहायक हो सकती है, वह ज्यादा समय तक जी सकते हैं।

Epilepsy Medicine

ग्लूकोमा, मिर्गी व हार्ट फेल्योर के इलाज के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा तेजी से बढ़ते दिमागी ट्यूमर के पीडि़तों के लिए सहायक हो सकती है, वह ज्यादा समय तक जी सकते हैं। दिमागी ट्यूमर को ग्लिओब्लास्टोमा के नाम से जानते हैं। शोधकर्ताओं ने पाया है कि ज्यदातर ग्लिओब्लासटोमा मरीजो में उच्च स्तर का प्रोटीन बीसीएल-3 टेमोजोलोमाइड (टीएमजेड) के फायदेमंद प्रभावों पर उदासीन व्यवहार करता है। टीएमजेड बीमारी की कीमोथेरपी के लिए अक्सर प्रयोग किया जाता है। प्रोटीन टीएमजेड से कैंसर कोशिकाओं की रक्षा करता है। यह ए

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो