बॉडी एंड सॉल

शिशु में हो जन्मजात विकृतियां तो ऐसे होता है इलाज

शिशु की जन्मजात विकृतियों का गर्भावस्था के दौरान जांचों से परेशानियों का पता लगाते हैं।

जयपुरApr 18, 2019 / 12:13 pm

Jitendra Rangey

baby care

गर्भवती का गर्भ के समय से ही रखा जाता है ध्यान
नवजात को कोई समस्या न हो ऐसे में गर्भवती का गर्भ के समय से ही ध्यान रखा जाता है। उसके रहन-सहन से लेकर डाइट तक पर विशेष ध्यान रखते हैं। जहां डॉक्टर्स गर्भवती को उसकी स्थिति को देखते हुए आराम करने एवं अन्य प्रकार की सावधानियां के बारे में बताते हैं वहीं शिशु को कोई दिक्कत या बीमारी न हो उसका भी ख्याल रखा जाता है। ऐसे मेें कई बार गर्भ के समय पर भी विशेषज्ञ गर्भवती की कई प्रकार की जांचें भी करवाते हैं।
ऐसे होता इलाज: अविकसित आहार नाल, श्वास व खाने की नली का जुड़ा न होना। मलद्वार या मूत्र अंग का अवरुद्ध होना, सिर में पानी, रीढ़ की हड्डी में गांठ, सीने व पेट के बीच की दीवार का नहीं होना आदि का इलाज सर्जरी से होता है।
दूरबीन से सर्जरी: शिशु की लैप्रोस्कोपी सर्जरी शरीर में छोटे छिद्रों के माध्यम से की जाती है। सर्जरी में ध्यान रखा जाता है कि शिशु को कोई संक्रमण न हो और उसके शरीर का तापमान नियंत्रित रहे।
डॉ. अतुल गुप्ता, पीडियाट्रिेक सर्जन

Home / Health / Body & Soul / शिशु में हो जन्मजात विकृतियां तो ऐसे होता है इलाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.