scriptमधुमेह पीडि़त गर्भवती महिला के बच्चों में आटिज्म का खतरा | Kids of pregnant women may get autism | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

मधुमेह पीडि़त गर्भवती महिला के बच्चों में आटिज्म का खतरा

गर्भवती महिला के मधुमेह से पीडि़त होने पर उसके बच्चों में आटिज्म स्पेक्ट्रम डिसॉर्डर (एएसडी) का खतरा बढ़ जाता है।

Jun 24, 2018 / 03:36 pm

जमील खान

pregnancy

गर्भवती महिला के मधुमेह से पीडि़त होने पर उसके बच्चों में आटिज्म स्पेक्ट्रम डिसॉर्डर (एएसडी) का खतरा बढ़ जाता है। यह बात एक शोध में सामने आई है। एएसडी मानसिक विकास से संबंधित विकार है, जिसमें व्यक्ति को सामाजिक संवाद स्थापित करने में समस्या आती है और वह आत्मकेंद्रित बन जाता है। अमरीका की हेल्थकेयर कंपनी कैसेर परमानेंट के एनी एच. सियांग समेत इस शोध में शामिल शोधार्थियों ने बताया कि यह खतरा टाइप-1 और टाइप-2 के विकार और गर्भावस्था के दौरान मधुमेह से पीडि़त होने से संबंधित है।

Home / Health / Body & Soul / मधुमेह पीडि़त गर्भवती महिला के बच्चों में आटिज्म का खतरा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो