scriptखेलते या एक्सरसाइज करते हुए लगी हो चोट तो हो जाएं सावधान, जानें ये खास बातें | know about Ligament injury and Twist injury | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

खेलते या एक्सरसाइज करते हुए लगी हो चोट तो हो जाएं सावधान, जानें ये खास बातें

खेलते या एक्सरसाइज करते इंजरी होने पर सूजन आती है। कई बार तुरंत नहीं आती है लेकिन तेज दर्द है तो हो सकता है यह लिगामेंट इंजरी यानी ट्विस्ट इंजरी हो। इसकी एमआरआई जांच करवाते हैं।

जयपुरDec 06, 2019 / 02:59 pm

विकास गुप्ता

खेलते या एक्सरसाइज करते हुए लगी हो चोट तो हो जाएं सावधान, जानें ये खास बातें

know about Ligament injury and Twist injury

खेलते या एक्सरसाइज करते इंजरी होने पर सूजन आती है। कई बार तुरंत नहीं आती है लेकिन तेज दर्द है तो हो सकता है यह लिगामेंट इंजरी यानी ट्विस्ट इंजरी हो। इसकी एमआरआई जांच करवाते हैं।

वर्कआउट से पहले वार्मअप और बाद में पोस्ट एक्सरसाज रेस्ट जरूरी है। इससे मांसपेशियों को आराम मिलता है। यदि वार्मअप के बिना वर्कआउट करते हैं तो इंजरी हो सकती है। बोन इंजरी होने पर तुरंत सूजन आती है। यदि सूजन नहीं आती है और खड़े होने में तेज दर्द हो रहा है तो लिगामेंट इंजरी यानी ट्विस्ट इंजरी होती है। सूजन एक से पांच दिन में आ सकती है।

कार्टिलेज इंजरी में भी दर्द –
कार्टिलेज में इंजरी से भी घुटनों में दर्द होता है। कार्टिलेज चिकनी सतह होती है। इंजरी होने पर यह क्षतिग्रस्त हो जाता है। इसे री जनरेट कर री प्लांट करते हैं।

एक्सरे से पता नहीं चलता –
लिगामेंट इंजरी हुई है तो यह एक्सरे में नहीं आती है। इसके लिए एमआरआई जांच कराते हैं। यदि माइनर इंजरी है तो दवाओं व फिजियोथैरेपी से ठीक होती है। कम्प्लीट इंजरी होने पर दूरबीन से सर्जरी करते हैं। लिगामेंट इंजरी में इलाज चोट के आधार पर करते हैं। यदि मरीज युवा है और स्पोट्र्स या डांस जैसी एक्टिविटी में रहता है तो आर्थोस्कोपिक सर्जरी करते हैं।

Home / Health / Body & Soul / खेलते या एक्सरसाइज करते हुए लगी हो चोट तो हो जाएं सावधान, जानें ये खास बातें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो