scriptजानिए आपके आसपास सेहत है या सिर्फ सामान ? | know about your health | Patrika News

जानिए आपके आसपास सेहत है या सिर्फ सामान ?

locationजयपुरPublished: Jan 14, 2019 04:02:21 pm

चे दिए सवालों के जवाब देकर खुद ही परख लीजिए कि कहीं आपने भी आस-पास बेकार का जमावड़ा तो नहीं किया हुआ है!

know-about-your-health

दिए सवालों के जवाब देकर खुद ही परख लीजिए कि कहीं आपने भी आस-पास बेकार का जमावड़ा तो नहीं किया हुआ है!

कहीं आपकी सेहत और सुविधाएं प्रतिद्वंद्वी तो नहीं बन गई? नीचे दिए सवालों के जवाब देकर खुद ही परख लीजिए कि कहीं आपने भी आस-पास बेकार का जमावड़ा तो नहीं किया हुआ है!

1. मुझे अपने आसपास ऐसा सब कुछ रखना पसंद है जिसकी मुझे जरूरत होती है?
अ: सहमत

ब: असहमत

2. घर में जरूरी सामान तो रखना ही पड़ता है, नहीं तो फिर घर कैसे लगेगा?
अ: सहमत

ब: असहमत

3. मुझे नहीं लगता कि कुछ भी गैरजरूरी होता है, क्योंकि कभी न कभी उसकी जरूरत पड़ती है?
अ: सहमत

ब: असहमत

4. मेरी सामाजिक प्रतिष्ठा ऐसी है कि अच्छी बैठक और जरूरी सुविधाएं न हो तो बात बिगड़ जाती है!
अ: सहमत

ब: असहमत

5. परिवारजनों के दबाव में अतिरिक्त चीजें जमा हो जाती है, इसका कोई उपाय नहीं!
अ: सहमत

ब: असहमत

6. मैं अपने आसपास बेकार चीजों को कम करने पर सोचता रहता/रहती हूं, लेकिन जाने क्यूं आलस आता है!
अ: सहमत

ब: असहमत

7. बहुत से पुरानी चीजों के साथ यादें जुड़ी हैं इसलिए अब लगाव के कारण हटाने का मन नहीं होता!
अ: सहमत

ब: असहमत

8. सेहत-सामान का संबंध मुझे समझ नहीं आता, मेरे हिसाब से खराब सेहत के लिए स्वयं जिम्मेदार हैं!
अ: सहमत

ब: असहमत

9. मुझे खाली और खुलापन पसंद है, लेकिन कुछ अच्छा देखकर खरीदने पर मन ललचा जाता है !
अ: सहमत

ब: असहमत

स्कोर और एनालिसिस –
सामान-सुविधाएं आपकी ‘कमजोरी’ है : यदि आप 7 या उससे ज्यादा सवालों से सहमत हैं तो आपने अपने आसपास बहुत कुछ ऐसा जमा कर रखा है जिसकी आपको न कल जरूरत पड़ी थी, न आज है और न आगे पड़ेगी। यदि आप सुविधा और सामान के मोह में अपने आसपास को जंकयार्ड बनाएंगे तो निश्चित रूप से हमेशा उलझे रहेंगे।

आप संतुलन बनाने में ‘उस्ताद’ है : यदि आप 7 या उससे ज्यादा सवालों से असहमत हैं तो आपने तन-मन की चाह में संतुलन बनाया हुआ है। आप जमा से ज्यादा सही उपयोग पर जोर देते हैं। आप न आप बेकार की चीजें जमा करते हैं और न उनसे मोह बढ़ाते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो