scriptजानिए आपकी सेहत के लिए कितनी नुकसानदायक है मॉस्किटो कॉइल | Know how damaging your health is Mosquito Coil | Patrika News

जानिए आपकी सेहत के लिए कितनी नुकसानदायक है मॉस्किटो कॉइल

locationजयपुरPublished: Dec 10, 2018 03:45:55 pm

मच्छर कॉइल आपके फेफड़ों को काफी नुकसान पहुंचाती है। आइये जानते हैं इसके नुकसानों के बारे में…

know-how-damaging-your-health-is-mosquito-coil

मच्छर कॉइल आपके फेफड़ों को काफी नुकसान पहुंचाती है। आइये जानते हैं इसके नुकसानों के बारे में…

मच्छरों को भगाने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कॉइल आपके सेहत के लिए बहुत नुकसानदायक है। कॉइल से निकलने वाला धुंआ बीड़ी और सिगरेट के धुंएं से ज्यादा हानिकारक होता है। मच्छर कॉइल आपके फेफड़ों को काफी नुकसान पहुंचाती है। हाल ही में मलेशिया में हुए एक अध्ययन में यह दावा किया गया है।

नुकसान : मच्छर के लिए जलाने वाली कॉइल का धुंआ लगातार फेफड़ों में जाने से अस्थमा की शिकायत, सीओपीडी (फेफड़ों संबंधी रोग), आंखों में मोतियाबिंद व कान, नाक, गले संबंधित रोग हो सकते हैं। इसके अलावा अगर कमरा छोटा हो और हवा निकलने की ठीक व्यवस्था ना हो, तो ऑक्सीजन की कमी और कार्बन मोनो ऑक्साइड की अधिकता के कारण दम भी घुट सकता है।

ऐसे करें इस्तेमाल –
इन्हें खतरा ज्यादा : कॉइल के धुएं से सबसे ज्यादा नुकसान गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और छोटे बच्चों को हो सकता है।
ये करें : कॉइल जलाते समय खिड़की-दरवाजे खोल दें या इसे जलाकर कमरे को बंद कर बाहर चले जाएं और आधे घंटे बाद खिड़की व दरवाजे खोलकर पंखा चला दें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो