scriptइन सवालों से जानें क्या आप भी खुद की सेहत की सच्चाई छुपाते हैं | Know these questions, do you hide the truth of your own health | Patrika News

इन सवालों से जानें क्या आप भी खुद की सेहत की सच्चाई छुपाते हैं

locationजयपुरPublished: Nov 01, 2018 02:01:14 pm

कहीं आप भी अपनी सहेत से जुड़ी सच्चाइयों को छुपा तो नहीं रहे ? आइये जानते हैं…

know-these-questions-do-you-hide-the-truth-of-your-own-health

कहीं आप भी अपनी सहेत से जुड़ी सच्चाइयों को छुपा तो नहीं रहे। आइये जानते हैं…

कहते हैं कि जीवन में आपका साथ अगर कोई देता है तो वह स्वयं आप हैं! बावजूद इसके, हम दूसरों से ज्यादा अपनी सेहत को खुद से ही छुपाते हैं। कहीं आप भी अपनी सहेत से जुड़ी सच्चाइयों को छुपा तो नहीं रहे। आइये जानते हैं…
1. बीमारी के बारे में न बताना पुरानी आदत है?
अ: सहमत

ब: असहमत

2. परेशानी दूसरों को बताना, खुद को कमजोर दिखाना शर्म की बात है?
अ: सहमत

ब: असहमत

3. सेहत के बारे में कोई सोच बनाते समय आप खुद के बारे में कम, लोगों के बारे में ज्यादा सोचते हैं?
अ: सहमत
ब: असहमत

4. आप दूसरों के आगे खुद को बढ़ा-चढ़ाकर सेहतमंद दिखाने में परहेज नहीं करते?
अ: सहमत

ब: असहमत

5. बीमार होने पर कोई हाल पूछने आए तो भी आप गोल-मोल बाते बनाते हैं?
अ: सहमत
ब: असहमत

6. डॉ. की सलाह को गंभीरता से नहीं लेते हैं ?
अ: सहमत

ब: असहमत

7. सच्चाई छुपाने के लिए झूठ बोलने या दूसरे पर दोष मढ़ने से नहीं कतराते ?
अ: सहमत
ब: असहमत

8. सच छिपाने से आपकी जिंदगी गड़बड़ा रही है?
अ: सहमत

ब: असहमत

9. सुधार चाहते हैं लेकिन प्रेरणा या आत्मविश्वास की कमी आपको पीछे धकेल रही है?
अ : सहमत
ब : असहमत

स्कोर और एनालिसिस
आप कुछ छुपा रहे हैं: 6 या उससे ज्यादा सवालों से ‘सहमत’ हैं तो आप सेहत को किसी गुप्त रहस्य जैसा मान रहे हैं। सच छुपाने की आदत आपको परेशानी में डाल रही है और आप इस बात को अच्छी तरह जानते भी हैं। यदि सही रास्ते पर चलना है तो सबसे पहले खुद पर भरोसा कीजिए और दूसरे क्या सोचेंगे इसका चिंता छोड़ दीजिए।
आपका सच, आपके जैसा है: 6 या उससे ज्यादा सवालों के जवाब ‘असहमत’ हैं तो आप सच की परवाह करने वाले इंसान हैं। सेहत और उसकी सच्चाइयों को गंभीरता से लेने से ही आप अपने कामों में सफलता और सम्मान पाते हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो