बॉडी एंड सॉल

मसाज करके दूर करें शरीर के इन अंगों का दर्द

कमर दर्द होना आम है। एक्यूप्रेशर थैरेपी की मदद ले सकते हैं।

जयपुरJul 14, 2020 / 11:37 pm

विकास गुप्ता

Relieve pain of body parts by massaging

ऑफिस में देर तक बैठकर काम करने से कमर दर्द होना आम है। एक्यूप्रेशर थैरेपी की मदद ले सकते हैं।
हाथों की मसाज-
दाएं हाथ के अंगूठे व पहली अंगुली के बीच के गैप को बाएं हाथ की अंगुलियों से दबाएं। 10 सेकंड तक प्रेशर धीरे-धीरे बढ़ाएं। इसे दूसरे हाथ से भी दोहराएं।

कमर की मसाज-
पेट के बल लेटकर किसी सहयोगी से कमर की मसाज करवाएं। लोअर बैक के बीच मौजूद बिंदुओं पर प्रेशर दें।
पंजों की मसाज-
कमर में जहां दर्द है वहां के पैर के पंजों को हाथों में लेकर अंगूठे-पहली अंगुली के बीच मसाज करें।

औषधि की तरह हैं ये पत्ते –
पेड़ फल-छाया तो देेते हैं साथ ही इनमें कई औषधीय गुण भी हैं। जानें कौनसे पेड़ किस तरह उपयोगी हैं।
बबूल: इसकी पत्तियों के रस में थोड़ी मिश्री पीसकर पीने से पेट की जलन शांत होती है। पत्तियों को चबाने से मुंह के छाले, मसूड़ों में सूजन व मुंह से खून आने की दिक्कत नहीं होती।
नीम: टायफॉइड, खसरा व चेचक के मरीजों के आसपास नीम की टहनियों को रखने से रोग के बैक्टीरिया नष्ट होते हैं। पत्तियों को पीसकर लगाने से चेचक व खसरे के निशान, फोड़े व फुंसियां ठीक हो जाती हैं।

Home / Health / Body & Soul / मसाज करके दूर करें शरीर के इन अंगों का दर्द

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.