scriptभारत में तनाव का स्तर बढ़ा : सर्वेक्षण | Stress level has increased in India : Survey | Patrika News

भारत में तनाव का स्तर बढ़ा : सर्वेक्षण

Published: Jul 10, 2018 01:07:15 pm

विकसित और कई उभरते देशों की तुलना में भारत में तनाव का स्तर अधिक है।

Stress

विकसित और कई उभरते देशों की तुलना में भारत में तनाव का स्तर अधिक है। भारत की लगभग 89 प्रतिशत आबादी का कहना है कि वे 86 प्रतिशत के वैश्विक स्तर की तुलना में तनाव से अधिक पीडि़त हैं। इसके अलावा आठ में से एक व्यक्ति को तनाव से निपटने में गंभीर रूप से दिक्कत का सामना करना पड़ता है। सर्वेक्षण परिणाम सोमवार को जारी हुए। जारी एक बयान के अनुसार, यह सर्वेक्षण अमरीका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, चीन, ब्राजील और इंडोनेशिया सहित 23 देशों में किया गया और इसमें 14,467 ऑनलाइन साक्षात्कार लिए गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो