बॉडी एंड सॉल

पीरियड्स के दौरान अपनी फीमेल पार्टनर का एेसे रखें ध्यान, जानें ये खास बातें

female partner care in period, premenstrual syndrome, girl period लड़कियों में पीरियड्स हर महीने होने वाली एक नेचुरल प्रक्रिया है।

Jun 04, 2019 / 01:31 pm

विकास गुप्ता

premenstrual syndrome, girl period लड़कियों में पीरियड्स हर महीने होने वाली एक नेचुरल प्रक्रिया है।

female partner care in period, premenstrual syndrome, girl period लड़कियों में पीरियड्स हर महीने होने वाली एक नेचुरल प्रक्रिया है। पीरियड्स के दौरान लड़कियों को कई तरह की समस्याओं से गुजरना पड़ता है। इसे पीएमएस (PMS) यानी प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम (premenstrual syndrome) भी कहा जाता है। इस दौरान लड़कियों में चिड़चिड़ापन, पेट और कमर में दर्द, थकावट, भूख न लगने जैसी समस्याएं भी होती हैं। पीरियड्स के दौरान पुरुषों की जिम्मेदारी होनी चाहिए कि वे अपनी फीमेल पार्टनर का विशेष ध्यान रखें।

पीरियड्स के दौरान पार्टनर की चिड़चिड़ाहट को दूर करने के लिए उन्हें खुश रखने की कोशिश करें। पार्टनर से फालतू की बहस या झगड़ा करने की कोशिश न करें। पार्टनर को खूब प्यार और दुलार करें।

अगर आपकी पार्टनर को पीरियड्स के दौरान ज्यादा समस्या हो रही है तो उनकी देखभाल के लिए अपने काम से छुट्टी ले लें।

अगर पार्टनर को पेट में दर्द की समस्या है तो हॉट वॉटर बैग से अपनी पार्टनर के पेट की सिकाई करें। पीरियड्स के दिनों में कई महिलाओं को पेट में असहनीय दर्द और ऐंठन होती है। सिकाई से आराम मिलेगा।

पीरियड्स में होने वाली लगातार ब्लीडिंग की वजह से शरीर में खून और पानी की कमी होने लगती है। ऐसी स्थिति में पार्टनर को खूब पानी, जूस और अन्य तरल चीजें दें। बॉडी जितना ज्यादा हाइड्रेटेड रहेगी दर्द और ऐंठन भी उतनी ही कम होगी।

पीरियड्स के दिनों में पार्टनर के शरीर की मसाज करने से भी फायदा मिलेगा। पूरी बॉडी की हल्के हाथों से मसाज करें। लेकिन ध्यान रहे कि जिन हिस्सों में अधिक दर्द है वहां मसाज की बजाय सिकाई करें।

पीरियड्स को दौरान अगर पार्टनर का मन शारीरिक संबंध बनाने का नहीं है तो उनके साथ जबरदस्ती न करें। आप फोर प्ले करके उन्हें प्यार का अहसास करा सकते हैं।

अपने पार्टनर के पीरियड्स की तारीखों का ध्यान रखें, इससे आप खुद को भी पार्टनर की देखरेख के लिए पहले से तैयार कर सकेगें।

पार्टनर को चॉकलेट खिलाएं इसमें मौजूद फ्लेवनॉइड्स मूड बेहतर करते हैं। फ्रूट और वेजिटेबल्स खिलाएं। केला, पपीता जैसे फ्रूट और ग्रीन वेजिटेबल्स खिलाएं । पानी ज्यादा पीने के लिए कहें।

Home / Health / Body & Soul / पीरियड्स के दौरान अपनी फीमेल पार्टनर का एेसे रखें ध्यान, जानें ये खास बातें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.