scriptThe better the care, the sooner the patients will recover | जितनी अच्छी केयर, उतनी जल्दी मरीज होंगे स्वस्थ | Patrika News

जितनी अच्छी केयर, उतनी जल्दी मरीज होंगे स्वस्थ

locationजयपुरPublished: Jul 27, 2023 06:54:24 pm

Submitted by:

Jyoti Kumar

Patients care by Nurse: नर्स शब्द नर्सिंग (परिचर्या) से लिया गया है, जिसका अर्थ है सेवा। नर्स का काम शिशु से लेकर हर तरह के रोगी की देखभाल व पोषण का ध्यान रखना है। यह जिम्मेदारी पूरी तरह से सेवा भाव से जुड़ी है। आज हम जानते हैं कि नर्स की जरूरत क्यों और उनके कार्य क्या हैं।

nursing.jpg

Patients care by Nurse: नर्स शब्द नर्सिंग (परिचर्या) से लिया गया है, जिसका अर्थ है सेवा। नर्स का काम शिशु से लेकर हर तरह के रोगी की देखभाल व पोषण का ध्यान रखना है। यह जिम्मेदारी पूरी तरह से सेवा भाव से जुड़ी है। आज हम जानते हैं कि नर्स की जरूरत क्यों और उनके कार्य क्या हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.