scriptनींद की समस्या दूर कर तरोताजा रखेंगे ये योगासन, जानें इनके बारे में | These yoga will keep refreshing from sleep problem | Patrika News

नींद की समस्या दूर कर तरोताजा रखेंगे ये योगासन, जानें इनके बारे में

Published: Nov 17, 2017 08:16:25 pm

कुछ योगासन ऐसे भी हैं जिन्हें लेटे हुए करके नींद न आने की समस्या को दूर कर सकते हैं। जानते हैं इन्हें करने की विधि के बारे में…

these-yoga-will-keep-refreshing-from-sleep-problem

कुछ योगासन ऐसे भी हैं जिन्हें लेटे हुए करके नींद न आने की समस्या को दूर कर सकते हैं। जानते हैं इन्हें करने की विधि के बारे में…

अनियमित दिनचर्या से समय पर न सोने या जागने से कई रोग जन्म लेते हैं। विशेषज्ञों के अनुसार यदि व्यक्ति समय पर व पूरी नींद ले तो जीवनशैली से जुड़े रोगों से बचा जा सकता है। कुछ योगासन ऐसे भी हैं जिन्हें लेटे हुए करके नींद न आने की समस्या को दूर कर सकते हैं। जानते हैं इन्हें करने की विधि के बारे में…

विपरीत करनी आसन
ऐसे करें: कमर के बल जमीन पर सीधे लेट जाएं। कमर से पंजे तक के हिस्से को ऊपर उठाएं। इस दौरान हाथों को कमर पर रखकर इस हिस्से को उठाए रखें। कोहनी के बल हाथों को जमीन पर रखें। सांस लेते हुए इस अवस्था में कुछ देर रहें। शुरुआत में संतुलन न बने तो दीवार के सहारे पैर को उठाए रखें।
ध्यान रखें: कमर-गर्दन दर्द की समस्या के अलावा हृदय रोगी इसे न करें। माहवारी के दौरान महिलाएं इसे न करें।
सुप्त मत्स्येन्द्रासन
ऐसे करें: पीठ के बल सीधे लेटकर हाथों को कंधों की सीध में लाएं। कमर से निचले हिस्से को घुमाते हुए दाएं पैर को ऊपर उठाकर बाएं पैर के आगे रखें। इस दौरान दाएं पैर की एड़ी बाएं पैर के घुटने से स्पर्श करें। सांस लेते हुए दाईं ओर देखें। 2-3 मिनट रुककर प्रारंभिक अवस्था में आएं। ऐसा बाएं पैर से भी दोहराएं।
ध्यान रखें: कमरदर्द या घुटने में दर्द की समस्या वाले इसे न करें। स्लिप ***** की स्थिति में इसे न करें।
एकपाद राजकपोतासन
ऐसे करें: आलथी-पालथी की मुद्रा में बैठकर दाएं पैर को पीछे की ओर सीधा कर बैठें व कमर सीधी रखें। इस स्थिति में सांस लेते हुए सिर आगे जमीन पर टिकाएं। दोनों हाथों को सिर की तरफ आगे फैलाएं। हथेलियां जमीन की ओर हों। कुछ देर रुकने के बाद प्रारंभिक अवस्था में आएं। इसे बाएं पैर से भी दोहराएं।
ध्यान रखें: स्लिप डिस्क, कमर या घुटने में दर्द के मरीज इसे न करें।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो