scriptइस काढ़े को लगाने से जल्द भरेगा घाव | Wound to fill this decoction soon | Patrika News
बॉडी एंड सॉल

इस काढ़े को लगाने से जल्द भरेगा घाव

खून बंद होने के बाद घाव जल्द कैसे भरेगा ऐसे में घाव पर दवा लगाई जाती है। आयुर्वेद में ऐसा काढ़ा है जिनको लगाने से घाव जल्द भर जाता है।

Apr 17, 2019 / 11:50 am

Jitendra Rangey

decoction

इस काढ़े को लगाने से जल्द भरेगा घाव

चोट को ठीक करने में कारगर
यदि किसी को चोट लग जाती है तो उसे सबसे पहले यह चिंता सताने लगती है कि खून कैसे बंद होगा। चोट लगने के साथ ही चोट ग्रस्त व्यक्ति को चिकित्सक को दिखाया जाता है। चिकित्सक दवा लगाकर या फिर सर्जरी कर खून को बंद तो कर देते हैं लेकिन घाव जल्दी से ठीक नहीं होता है। ऐसे में उसे भरने को लेकर दवा दी जाती है। कई बार घाव कई दिनों तक नहीं भरता है। ऐसे में आयुर्वेद में ऐसा काढ़ा है जिनको लगाने से घाव जल्द भर जाता है।
काढ़े से कई निदान
पीपल, गूलर, बरगद, पारस पीपल व प्लक्ष के पेड़ की छाल को अच्छे से कूटकर मिला लें। फिर दो चम्मच कूटी हुई छाल को एक गिलास पानी में मिला लें। इसे आधा गिलास होने तक उबालें। बाद में ठंड़ा होने पर इसे दो बार घाव पर लगाएं। यह काढ़ा पाइल्स की सूजन, कील-मुहांसे व अन्य प्रकार की सूजन को ठीक करने में फायदेमंद है। नियमित रूप से इसका प्रयोग करने से फायदा होता है।
डॉ. गोपेश मंगल, आयुर्वेद विशेषज्ञ

Home / Health / Body & Soul / इस काढ़े को लगाने से जल्द भरेगा घाव

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो