scriptएलोवेरा का पीला द्रव्य, कई बीमारियों का कारण | Yellow matter of aloe vera, the cause of many diseases | Patrika News

एलोवेरा का पीला द्रव्य, कई बीमारियों का कारण

locationजयपुरPublished: Jun 18, 2019 12:31:03 pm

Submitted by:

Jitendra Rangey

एक अध्ययन के अनुसार एलोवेरा में पीले रंग का विषैला द्रव्य निकलता है जो कई रोगों का खतरा बढ़ाता हैं।

aloevera

aloevera

आगे का हिस्सा काटना जरूरी
एलोवेरा लोकप्रिय हर्ब है जो आमतौर पर घर में मिल जाता है। पतले होने से लेकर चेहरे के कील-मुंहासे तक ठीक करने के लिए लोग एलोवेरा का इस्तेमाल करते हैं। एलोवेरा एक ऐसा पौधा माना जाता है जिससे कई तरह के फायदे होते हैं। कई लोग बीमारियां दूर करने के तक लिए भी एलोवेरा का जूस पीते हैं लेकिन एलोवेरा से कुछ समस्या भी हो सकती र्है। इसमें से निकलने वाला पीला द्रव्य कई बीमारी का कारण बन सकता है।
एलोवेरा कई तरह से फायदेमंद है
एलोवेरा कई तरह से फायदेमंद है। अमरीका में नेशनल टॉक्सिकोलॉजी प्रोग्राम के तहत हुए एक अध्ययन के अनुसार एलोवेरा में पीले रंग का विषैला द्रव्य निकलता है जो सिरदर्द, एलर्जी और कैंसर रोगों का खतरा बढ़ाता है। एलोवेरा का इस्तेमाल करने से पहले इसकी पत्ती के आगे का हिस्सा काटकर कुछ देर के लिए छोड़ें ताकि इसका पीला द्रव्य निकल सके। गर्भावती महिलाएं इस बात का विशेष ध्यान रखें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो