scriptझारखंडः 11.81 करोड़ से अधिक की छात्रवृत्ति बंटेगी | Bokaro: 11.81 Crores scholarship in jharkhand | Patrika News

झारखंडः 11.81 करोड़ से अधिक की छात्रवृत्ति बंटेगी

locationबोकारोPublished: Aug 21, 2015 11:50:00 pm

इस बार चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में 11.81 करोड़ रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति बांटने की योजना बनाई गई है…

Scholarships scam

Scholarships scam

बोकारो। राज्य सरकार ने लगता है इस बार जिले के बच्चों को आजादी का तौहफा देने का मन बना लिया है। जिले में इस बार चालू वित्तीय वर्ष 2015-16 में 11.81 करोड़ रुपये से अधिक की छात्रवृत्ति बांटने की योजना बनाई गई है।

जानकारी के अनुसार जिले में कल्याण विभाग द्वारा यह छात्रवृत्ति प्री-मैट्रिक के लगभग दो लाख छात्र-छात्राओं के बीच वितरित की जायेगी। उक्त राशि जिले को आवंटित हो चुकी है।

साथ ही जिले के 21 हजार 820 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल वितरित करने के लिए भी आवंटन प्राप्त हुआ है। अब देखना यह होगा कि बच्चों को यह तौहफा कब तक प्राप्त हो पाएगा। उम्मीद यह भी है कि यह राशि भ्रष्टाचार की भेंट ना चढ़े और बच्चों को उनका अधिकार प्राप्त हो।

बोकारो डीसी मनोज कुमार ने बताया है कि शिक्षा विभाग से ससमय सूची उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण छात्रवृत्ति व साइकिल वितरण में देरी जरूर हुई है। लेकिन अब दोनों कार्यो को अगस्त माह के अंत तक पूरा करने का निर्देश दे दिया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो