script‘सरकार की नीति मजदूर व किसानों के विरुद्ध’ | Bokaro: Meeting of Trade union united front | Patrika News
बोकारो

‘सरकार की नीति मजदूर व किसानों के विरुद्ध’

केंद्र की सरकार इन नीतियों के बल पर ही हमारे अधिकार छीने जा रहे है और हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं…

बोकारोAug 09, 2015 / 11:45 pm

श्रीबाबू गुप्ता

Protest

Protest

बोकारो। केंद्र सरकार की नीतियां मजदूर व किसानों के विरुद्ध है। केंद्र की सरकार इन नीतियों के बल पर ही हमारे अधिकार छीने जा रहे है और हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं। उक्त बातें ट्रेड यूनियन की संयुक्त मोर्चा की बैठक में कहीं गई।

जानकारी के अनुसार शनिवार को करगली रेस्टहाउस में ट्रेड यूनियन की संयुक्त मोर्चा की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में यूसीडब्लूयू के केंद्रीय महामंत्री लखनलाल महतो ने देशव्यापी हड़ताल के माध्यम से ही केंद्र सरकार को करारा जवाब दिया जा सकेगा।

बैठक में उपस्थित यूनियन प्रतिनिधियों ने 2 सितंबर को आयोजित औद्योगिक हड़ताल को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई। बैठक में राकोमसं के सीसीएल जोन अध्यक्ष गिरजाशंकर पांडेय ने कहा कि श्रम कानून में बदलाव के विरोध में आयोजित हड़ताल को एतिहासिक बनाना है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो