scriptदेश के लिए गोल करने वाले पैरों में मजदूरी की बेड़ियां, सरकार की नजरअंदाजी ने बढ़ाई मुश्किल | International Level Football Player Satish Kumar Became Labour | Patrika News

देश के लिए गोल करने वाले पैरों में मजदूरी की बेड़ियां, सरकार की नजरअंदाजी ने बढ़ाई मुश्किल

locationबोकारोPublished: Jul 02, 2020 03:47:41 pm

Submitted by:

Prateek

Coronavirus ने आकर तो इन खिलाड़ियों की मुसीबत और बढ़ा दी है, अब कोई मजदूरी करने तो कोई सब्जी बेचने को मजबूर है (International Level Football Player Satish Kumar Became Labour) (Jharkhand News) (Bokaro News) (sports person’s life in coronavirus pandemic)…

देश के लिए गोल करने वाले पैरों में मजदूरी की बेड़ियां, सरकार की नजरअंदाजी ने बढ़ाई मुश्किल

देश के लिए गोल करने वाले पैरों में मजदूरी की बेड़ियां, सरकार की नजरअंदाजी ने बढ़ाई मुश्किल

बोकारो: देश में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अपनी काबिलियत से अनेकों प्रतियोगिताओं में मेडल अपने नाम कर देश का नाम रोशन किया है। कुछ दिन की आवभगत के बाद खिलाडियों को नजरअंदाज किया जाने लगता है इसी का नतीजा है कि खिलाड़ी पेट पालने को अलग रास्ता चुन लेते हैं। Coronavirus ने आकर तो इन खिलाड़ियों की मुसीबत और बढ़ा दी है। अब कोई मजदूरी करने तो कोई सब्जी बेचने को मजबूर है। सरकार और प्रशासन ने भी इनसे मुंह फेर लिया है।

यह भी पढ़ें

नियम तोड़ दिल्ली से गांव आया Coronavirus पॉजिटिव, यूं खुली पोल, पूरा परिवार हो गया फरार

बोकारो के सतोष कुमार की भी कुछ ऐसी ही कहानी है। वह अंतरराष्ट्रीय जूनियर फुटबॉल चैंपियनशिप में भारतिय टीम का हिस्सा रहे है, इसी के साथ ही राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप में झारखंड का प्रतिनिधित्व किया है। आज यह हालत है कि फुटबॉल के मैदान में अपने पैरों का जादू दिखाने वाले संतोष को बोकारो स्टील प्लांट में ठेके पर मजदूरी करके संतोष करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें

पाकिस्तान का पर्दाफाश, देश में अशांति फैलाने को चली नई चाल, ले रहे Social Media का सहारा

10 साल की उम्र में शुरू किया खेल…

देश के लिए गोल करने वाले पैरों में मजदूरी की बेड़ियां, सरकार की नजरअंदाजी ने बढ़ाई मुश्किल

संतोष बोकारो के सेक्टर-9 के शिव शक्ति कॉलानी में रहते है। दस साल की उम्र से ही फुटबॉल शुरू करने वाले संतोष को किस्मत ने हर मोड़ पर धोखा ही दिया है। पहले गरीबी में जीवन की शुरूआत की, फिर उनके पिता की मौत हो गई। जिम्मेदारी कंधों पर पड़ी तो घर खर्च चलाने के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग का काम शुरू किया। यहां भी मुकद्दर को संतोष की तरक्की पसंद नहीं आई। इसी बीच Coronavirus ने दस्तक दे दी। लॉकडाउन लगा तो अब पूरा धंधा ठप्प हो गया। आर्थिक तंगी झेल रहे संतोष को बोकारो स्टील प्लांट में ठेके पर मजदूरी शुरू करनी पड़ी।

यह भी पढ़ें

इन TIK Tok स्टार्स ने कमाए थे लाखों रुपए, बंद होने पर भी खड़े हैं देश के साथ, जानिए क्या हैं इनका कहना?

इन प्रतियोगिताओं में मनवाया अपना लोहा…

संतोष फुटबॉल शुरू करने के पांच साल के अदर ही जिला और फिर राज्य स्तरीय खेल टीम का हिस्सा बने। वर्ष 1995 में सुब्रतो मुखर्जी फुटबॉल चैंपियनशिप जितने वाली टीम का भी वह हिस्सा रहे। 1997 में इजरायल में प्रतियोगिता हुई थी उसमें भी वह इंडियन टीम का हिस्सा थे। अन्य भी कई प्रतियोगिताओं में उन्होंने अपना लोहा मनवाया। लेकिन आज सरकार की उदासीनता के चलते गोल करने वाले पैर, माल का बोझ उठा रहे है। बोकारो जिला फुटबॉल संघ की ओर से संतोष को नौकरी देने की मांग को लेकर वर्ष 2000 में राज्य सरकार के समक्ष आवेदन किया गया था। आज तक कुछ नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें

चीनी लोग क्यों नहीं खेलते क्रिकेट? शत्रुघ्न सिन्हा ने खोला राज, जानकर नहीं रोक पाएंगे हंसी

‘गोल्डन गर्ल’ बेच रही थीं सब्जी…

 

देश के लिए गोल करने वाले पैरों में मजदूरी की बेड़ियां, सरकार की नजरअंदाजी ने बढ़ाई मुश्किल

इससे पहले ‘गोल्डन गर्ल’ के नाम से मश्हूर झारखंड की एथलीट गीता कुमारी को भी परिवार के साथ सड़क पर सब्जी बेचते देखा गया था। उनकी तस्वीर सोशल मीडिया के जरिए सीएम तक पहुंची तो सरकार एक्शन में आई। सीएम के निर्देश के बाद खेल जारी रखने के लिए गीता को प्रशिक्षण की सुविधा के अलावा तीन हजार रुपए की मासिक स्टाइपेंड सुनिश्चित की गई और 50 हजार रुपए भी आर्थिक सहायता के तौर पर उपलब्ध करवाए गए।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो