scriptबाहर से आने वाले यात्रियों को देनी होगी स्वास्थ्य की जानकारी | Passengers will have to come from outside the health information | Patrika News
बोकारो

बाहर से आने वाले यात्रियों को देनी होगी स्वास्थ्य की जानकारी

महानगरों और शहरों से आकर होटल में ठहरने वाले लोगों का ब्योरा होटल वालों, लाज और होस्टल संचालकों को स्वास्थ्य महकमे को देना होगा।

बोकारोSep 23, 2015 / 12:06 pm

हितेश शर्मा

Dengue Patient Recorded

Dengue Patient Recorded

बोकारो। महानगरों और शहरों से आकर होटल में ठहरने वाले लोगों का ब्योरा होटल वालों, लाज और होस्टल संचालकों को स्वास्थ्य महकमे को देना होगा। यह जानकारी जिला मलेरिया पदाधिकारी अनिल कुमार पोद्दार ने दी है। उन्होंने कहा कि जिले में जितने भी डेंगू के संदेहास्पद और पॉजीटिव मरीज पाए गए हैं उनमें से अधिकतर मरीज बीमारी को दूसरे राज्यों से लेकर ही आए हैं।

बाहर से आने वाले मरीज की जानकारी फोन या सूचना के माध्यम से नाम, कमरा नंबर और उसके घर का पता स्वास्थ्य महकमे की मेडिकल टीम को दी जाएगी। सूचना के आधार पर मेडिकल टीम सूचना पर मेडिकल टीम उस व्यक्ति तक पहुंचेगी और उसके रक्त का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो