scriptइस वजह से हॉलीवुड फिल्मों से मात खाएगी ‘2.O’, यहां जानिए पूरी डिटेल्स… | 2.0 movie will not be able to defeat hollywood movie reason | Patrika News

इस वजह से हॉलीवुड फिल्मों से मात खाएगी ‘2.O’, यहां जानिए पूरी डिटेल्स…

Published: Sep 14, 2018 03:07:14 am

Submitted by:

Amit Singh

साल 2010 में ‘रोबोट’ रिलीज होने के बाद यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि इसकी अगली पार्ट यानी की ‘2.0’ 2017 में रिलीज होगी।

2.0 movie

2.0 movie

इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में शुमार सुपरस्टार रजनीकांत और खिलाड़ी कुमार अक्षय की फिल्म ‘2.0’ का टीजर रिलीज हो चुका है। टीजर रिलीज होने के साथ ही यह फिल्म काफी चर्चा में है। इसे दर्शकों का मिला-जुला लेकिन बम्पर रिस्पांस आ रहा है।करीब 550 करोड़ के बजट की इस मूवी के बारे में ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि यह भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन जाएगी साथ ही हॉलीवुड फिल्मों को भी कड़ी टक्कर देगी। बता दें कि साल 2010 में ‘रोबोट’ रिलीज होने के बाद यह उम्मीद लगाई जा रही थी कि इसकी अगली पार्ट यानी की ‘2.0’ 2017 में रिलीज होगी। लेकिन उसके बाद फिल्म की रिलीज डेट खिसका कर 2017 से 2018 कर दी गई। लेकिन फिर रजनीकांत की ‘काला’ रिलीज हो गई जिसके बाद अब यह फिल्म फाइनली 29 नवंबर 2018 को रिलीज होने जा रही है।

 

VFX और CGI के लिए विदेशी टीम
बता दें कि यह फिल्म करीब साल 2015 से ही बननी शुरू हो गई थी। यह फिल्म खास इसलिए भी है क्योंकि इसमें जो VFX और CGI इस्तेमाल किए गए हैं उसकी टीम अमरीका से आई है। इसके साथ ही यह फिल्म नौवीं सबसे महंगी गैर अंग्रेजी फिल्मों की लिस्ट में आती है। तो लोग अब ऐसे भी कयास लगा रहे हैं कि क्या यह फिल्म हॉलीवुड की फिल्मों को टक्कर दे पाएगी की नहीं।

 

मूवी के टीजर में दिखता है कि VFX और CGI पर काफी मेहनत की गई है। सबसे ज्यादा चर्चा भी इसी बात की है कि इन सबके लिए फिल्म का बजट पर करीब 550 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। अगर इसकी तुलना हम दूसरी बॉलीवुड फिल्मों से करते हैं जिनका बजट अमूमन 100-200 या फिर 300 करोड़ होता है तो बेशक इस रेस में 2.0 आगे निकलती है। हालांकि अगर हम हॉलीवुड की सबसे ज्यादा बजट वाली फिल्म Pirates Of The Caribbean On Stranger Tides की बात करे जो 2011 में रिलीज हुई थी उसका बजट करीब 2800 करोड़ था। साथ ही हॉलीवुड की दूसरी सबसे महंगी फिल्म Avengers Age Of Ultron की बात करे तो इस फिल्म का बजट करीब 2300-2400 करोड़ था। इस वजह से यह कहा जा सकता है कि ‘2.0’जिसका बजट 550 करोड़ है उसकी तुलना टेक्नोलॉजी के मामले में हॉलीवुड फिल्मों करना अपने में बेईमानी होगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो