scriptइन 5 बॉलीवुड फिल्मों में है सबसे ज्यादा सस्पेंस, एक बार देखने बैठेंगे तो आखिरी सीन तक नहीं छोड़ पाएंगे कुर्सी | 5 Bollywood Suspense Thrillers movies which will blow your mind | Patrika News

इन 5 बॉलीवुड फिल्मों में है सबसे ज्यादा सस्पेंस, एक बार देखने बैठेंगे तो आखिरी सीन तक नहीं छोड़ पाएंगे कुर्सी

locationमुंबईPublished: May 31, 2019 12:10:21 pm

Submitted by:

Mahendra Yadav

5 ऐसी ही सस्पेंस फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आपने एक बार देखना शुरू किया तो मूवी का सस्पेंस अपको आखिरी सीन तक कुर्सी से उठने नहीं देगा।

Suspense movies

Suspense movies

बॉलीवुड में हर जोनर की फिल्में बनती हैं जैसे एक्शन, थ्रीलर, कॉमेडी, हॉरर,रोमांटिक या सस्पेंस वाली फिल्में। हालांकि मासाला फिल्मों को ज्यादा प्राथमिकता दी जाती है। वहीं बॉलीवुड में कुछ अच्छी सस्पेंस फिल्में भी बनी हैं। आज हम आपको 5 ऐसी ही सस्पेंस फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको आपने एक बार देखना शुरू किया तो मूवी का सस्पेंस अपको आखिरी सीन तक कुर्सी से उठने नहीं देगा।

 

इन 5 बॉलीवुड फिल्मों में है सबसे ज्सयादा सस्पेंस, एक बार देखने बैठेंगे तो आखिरी सीन तक नहीं छोड़ पाएंगे कुर्सी
तलवार:
आरुषी मर्डर केस पर बनी फिल्म ‘तलवार’ सस्पेंस से भरपूर थी। इस मर्डर केस के जरिए फिल्म में ऐसा सस्पेंस डाला कि फिल्म के बीच में उठना मुश्किल हो गया था। फिल्म में इरफान खान लीड रोल में थे।
इन 5 बॉलीवुड फिल्मों में है सबसे ज्सयादा सस्पेंस, एक बार देखने बैठेंगे तो आखिरी सीन तक नहीं छोड़ पाएंगे कुर्सी

रहस्य:
वर्ष 2015 में आई फिल्म ‘रहस्य’ भी एक मर्डर केस पर आधारित थी। इसमें एक पिता पर अपनी ही बेटी की हत्या करने का आरोप होता है। सबूत भी पिता के खिलाफ होते हैं। लेकिन फिल्म में ऐसा मोड़ आता है कि लड़की का पिता बच जाता है। यह फिल्म भी आखिरी तक सस्पेंस से भरी है।

इन 5 बॉलीवुड फिल्मों में है सबसे ज्सयादा सस्पेंस, एक बार देखने बैठेंगे तो आखिरी सीन तक नहीं छोड़ पाएंगे कुर्सी

अ वेडनसडे:
नसीरुद्दीन शाह अभिनीत फिल्म ‘अ वेडनेसडे’ भी रहस्य और रोमांच से भरपूर फिल्म है। फिल्म की कहानी आतंकवादी और आम लोगों पर आधारित है। फिल्म में अनुपम खेर और नसीरुद्दीन शाह के अभिनय ने जान फूंक दी थी।

इन 5 बॉलीवुड फिल्मों में है सबसे ज्सयादा सस्पेंस, एक बार देखने बैठेंगे तो आखिरी सीन तक नहीं छोड़ पाएंगे कुर्सी

गुप्त:

बॉबी देओल, काजोल और मनीषा कोइराला स्टारर फिल्म ‘गुप्त’ भी सस्पेंस से भरी है। फिल्म में बॉबी देओल अपने सौतेले पिता का कत्ल कर देते हैं। पूरी फिल्म इस मर्डर की सच्चाई के इर्द-गिर्द घूमती है। लेकिन कातिल का पता अंत में ही लग पाता है।
इन 5 बॉलीवुड फिल्मों में है सबसे ज्सयादा सस्पेंस, एक बार देखने बैठेंगे तो आखिरी सीन तक नहीं छोड़ पाएंगे कुर्सी

दृश्यम:
अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम’ काफी हिट रही। फिल्म सस्पेंस और थ्रिलर से भरी है। फिल्म में एक आईजीपी के बेटे के गुमशुदा होने पर एक्टर अजय देवगन और उनकी पूरी फैमिली पर शक किया जाता है। इसके बाद अजय देवगन अपनी फैमिली को बचाते हैं और अपने बच्चों को बताते हैं कि पुलिस से किस तरह से डील करनी है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो