scriptIIFA में दिखाई जाएंगी अमिताभ बच्चन की फिल्में, होंगे सम्मानित | 50th international film festival will be held in goa | Patrika News

IIFA में दिखाई जाएंगी अमिताभ बच्चन की फिल्में, होंगे सम्मानित

locationमुंबईPublished: Oct 07, 2019 05:55:26 pm

50वें भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्म महोत्सव में 76 देशों की 200 सर्वश्रेष्ठ फिल्में दिखाई जाएंगी। इनमें 26 फीचर फिल्में और 15 गैर-फीचर फिल्में भारतीय पेनोरोमा सेक्शन में दिखाई जाएंगी…50th International Film Festival, International Film Festival, Prakash Javadekar

amitabh bacchan

amitabh bachchan rolls royce phantom

50वें भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय फिल्म महोत्सव (50th International Film Festival ) में 76 देशों की 200 सर्वश्रेष्ठ फिल्में दिखाई जाएंगी। इनमें 26 फीचर फिल्में और 15 गैर-फीचर फिल्में भारतीय पेनोरोमा सेक्शन में दिखाई जाएंगी। उम्मीद जताई जा रही है कि दुनियाभर से 10,000 से अधिक सिने-प्रेमी इस स्वर्ण महोत्सव में शिरकत करेंगे। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि चूंकि यह फिल्म महोत्सव इस साल अपनी स्वर्ण जयंती मना रहा है। इसीलिए इस महोत्सव में विभिन्न भाषाओं की‌ 12 ऐसी प्रतिष्ठित फिल्में भी प्रदर्शित की जाएंगी, जिन्होंने अपनी रिलीज के 50 साल पूरे कर लिए हैं। इन फिल्मों का प्रदर्शन 20 नवंबर से लेकर 28 नवंबर के बीच किया जाएगा। साथ ही अमिताभ बच्चन की प्रभावी और मनोरंजक फिल्मों के एक पैकेज के माध्यम से उनके योगदान का जश्न इस महोत्सव के 50वें संस्करण के मौके पर मनाया जाएगा और उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

Amitabh bachchan reaction on indian airforce air strike on pakistan

भारतीय पेनोरमा IFFI का सबसे अहम सेक्शन है, जिसके तहत सर्वश्रेष्ठ व समसामयिक फीचर और ग़ैर-फीचर फिल्में दिखाई जाती हैं। इस साल फीचर जूरी का नेतृत्व प्रतिष्ठित फिल्मकार और स्क्रीनराइटर प्रियदर्शन ने किया। जूरी ने भारतीय पेनोरमा 2019 के लिए अभिषेक शाह द्वारा निर्देशित गुजराती फिल्म ‘हेल्लारो’ का चयन किया है।

Amitabh bachchan reaction on indian airforce air strike on pakistan

ग़ैर-फीचर फिल्म जूरी को नेतृत्व किया जाने-माने डॉक्यूमेंटरी फिल्ममेकर राजेंद्र जांगले ने। ग़ैर-फीचर फिल्म जूरी ने भारतीय पेनोरमा सेक्शन में बतौर ओपनिंग फिल्म ‘नूरेह’ का चयन किया है, जिसका निर्देशन किया है आशीष पांडे ने।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो