बॉलीवुड में एक और स्टारकिड की एंट्री, इस तमिल फिल्म के रीमेक में नजर आएंगे आमिर खान के बेटे
Published: Mar 24, 2023 02:15:02 pm
Aamir Khan's Son Junaid Khan: बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' यानी आमिर खान इन दिनों काफी चर्चा में बने हुए हैं। वह अपनी फिल्मों या पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में नहीं हैं, बल्कि अपने बेटे जुनैद को लेकर सुर्खियों में हैं। जुनैद जल्दी ही बॉलीवुड डेब्यू करने वाले हैं। खबर है कि, जुनैद खान को एक सुपरहिट साउथ फिल्म के हिंदी रीमेक के लिए साइन किया गया है।


Aamir Khan Son Junaid Khan Bollywood Debut With Remake Of Superhit Tamil Movie 'Love Today'
Aamir khan s Son Junaid Khan: बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर काफी चर्चा हो रही है। वहीं, सोशल मीडिया पर यह बहस जारी है। किसी स्टारकिड को मौका मिलना और उसके लिए ट्रोल होना बहुत आम बात हो गई है। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद भाई-भतीजावाद विवाद ने एक अलग ही मोड़ ले लिया। इस पर कई बॉलीवुड सेलेब्रिटीज ने भी कमेंट किया है। अब चर्चा है कि एक और नेपोकिड जल्द ही इंडस्ट्री में डेब्यू करने वाला है। दरअसल, बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान के बेटे इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। खबर है कि आमिर खान के बेटे जुनैद खान को एक बड़ी फिल्म ऑफर हुई है।