scriptAamir Khan Son Junaid Khan Making debut in Bollywood name of this Netf | Aamir Khan Son Junaid: दमदार फिल्म लेकर आ रहे हैं आमिर के बेटे जुनैद खान, पिता के नक्शेकदम पर बॉलीवुड में कर रहे डेब्यू | Patrika News

Aamir Khan Son Junaid: दमदार फिल्म लेकर आ रहे हैं आमिर के बेटे जुनैद खान, पिता के नक्शेकदम पर बॉलीवुड में कर रहे डेब्यू

locationमुंबईPublished: Sep 15, 2023 09:48:37 pm

Submitted by:

Adarsh Shivam

Aamir Khan Son Junaid: आमिर खान के बड़े बेटे जुनैद खान जल्द ही स्क्रीन पर दिखाई देंगे। उनकी पहली फिल्म का आधिकारिक ऐलान शुक्रवार को कर दिया गया।

aamir_khan_son_junaid_khan_making_debut_in_bollywood_name_of_this_netflix_film_is_maharaj.jpg
आमिर खान और जुनैद खान
Aamir khan Son Junaid: आमिर खान के बेटे जुनैद खान अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखेंगे। शुक्रवार को जुनैद की पहली फिल्म की आधिकाारिक घोषणा कर दी गई। यशराज बैनर और नेटफ्लिक्स की इस फिल्म का नाम 'महाराज' है। जुनैद के अलावा फिल्म में जयदीप अहलावत, शरवरी वाघ और शालिनी पांडे हैं। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ पी मल्होत्रा करेंगे जिन्होंने इससे पहले रानी मुखर्जी के साथ 'हिचकी' बनाई है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.