scriptआमिर खान ने कभी मुंबई की सड़कों पर लगाए थे अपनी मूवी के पोस्टर, 31 साल बाद सामने आया वीडियो | Aamir Khan video pasting his movie poster on Mumbai Autos | Patrika News

आमिर खान ने कभी मुंबई की सड़कों पर लगाए थे अपनी मूवी के पोस्टर, 31 साल बाद सामने आया वीडियो

locationमुंबईPublished: Apr 23, 2020 09:55:45 pm

आमिर खान ( Aamir Khan ) का एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वे सह-अभिनेता राज जुत्शी के साथ मुंबई की सड़कों पर अपनी मूवी को प्रमोट करने के लिए ऑटो रिक्शा पर पोस्टर लगाते नजर आए।

आमिर खान ने कभी मुंबई की सड़कों पर लगाए थे अपनी मूवी के पोस्टर, 31 साल बाद सामने आया वीडियो

आमिर खान ने कभी मुंबई की सड़कों पर लगाए थे अपनी मूवी के पोस्टर, 31 साल बाद सामने आया वीडियो

मुंबई। बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर अभिनेता आमिर खान ( Aamir khan ) भले ही आज बुलंदियों पर हों, लेकिन उनकी एक शुरुआती कहानी ऐसी है जिसे सुन आप चौक जायेंगे। वो ये है कि ‘कयामत से कयामत तक’ ( Qayamat Se Qayamat Tak ) मूवी के प्रमोशन के लिए खुद आमिर खान सड़कों पर उतर गए थे।

आमिर खान का एक पुराना वीडियो सामने आया है जिसमें वे सह-अभिनेता राज जुत्शी के साथ मुंबई की सड़कों पर अपनी मूवी को प्रमोट करने के लिए ऑटो रिक्शा पर पोस्टर लगाते नजर आए। इस वीडियो में दोनों ने नीले रंग की ड्रेस पहनी हुई है। आमिर खान हाफ शोल्डर ब्लू टी-शर्ट में और राज जुत्शी ब्लू शर्ट में दिखाई दे रहे हैं। दोनों बहुत ही तल्लीनता से ऑटो पर पोस्टर चिपका रहे हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आमिर खान ने कभी मुंबई की सड़कों पर लगाए थे अपनी मूवी के पोस्टर, 31 साल बाद सामने आया वीडियो

आपको बता दें कि आमिर खान की 1988 में आई मूवी ‘कयामत से कयामत तक’ ( Qayamat Se Qayamat Tak ) काफी लोकप्रिय हुई थी। ये पहली मूवी थी जिसमें आमिर को लीड रोल दिया गया था। इसमें उनके साथ अभिनेत्री जूही चावला थीं। इस मूवी का गाना ‘पापा कहते हैं बड़ा नाम करेगा…’ बेहद मशहूर रहा और आज भी लोग इस गाने को गुनगुनाते हैं।

आमिर खान ने कभी मुंबई की सड़कों पर लगाए थे अपनी मूवी के पोस्टर, 31 साल बाद सामने आया वीडियो

इस मूवी के लिए आमिर को बेस्ट डेब्यू एक्टर का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला। इसके बाद आमिर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। आज उनकी गिनती बॉलीवुड के सफलतम कलाकारों में होती है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो