scriptनेपोटिज्म पर फिर बोले अभय देओल, मिला सेलेब्स का समर्थन | Patrika News
बॉलीवुड

नेपोटिज्म पर फिर बोले अभय देओल, मिला सेलेब्स का समर्थन

3 Photos
4 years ago
1/3

अभिनेता अभय देओल ने एक बार फिर नेपोटिज्म पर अपनी राय रखी है। इस बार उन्होंने जाति व्यवस्था को भी नेपोटिज्म की वजह बताया है। इंस्टाग्राम पर शेयर इस पोस्ट में उनका कहना है कि पूरे कल्चर को बदलने की जरूरत है।

2/3

खुद की और अभिनेता धर्मेन्द्र की फोटो शेयर करते हुए लिखा,' मेरे अंकल, जिन्हें मैं प्यार से डैड कहता हूं, एक आउटसाइडर थे। उन्होंने इंडस्ट्री में नाम कमाया। मैंने परिवार के साथ एक फिल्म की। इसके बाद अपना रास्ता खुद बनाया। मेरे डैड ने भी इसके लिए प्रेरित किया। मेरे लिए वह प्रेरणा थे। नेपोटिज्म हमारे कल्चर में सब जगह है। मुझे ये पता था और इसलिए मैंने नए निर्देशकों और निर्माताओं के साथ काम किया। इस तरह मैं हटकर मूवीज में काम कर सका और इनमें से कुछ मूवीज ने शानदार सफलता अर्जित की।'

3/3

उन्होंने आगे लिखा, 'वैसे तो नेपोटिज्म पूरे संसार में है, लेकिन हमारे यहां जाति व्यवस्था के कारण इसने अलग ही मोड़ ले लिया। अगर हम बदलाव चाहते हैं तो हमें एक तरफ ही नहीं, बल्कि पूरे कल्चर में बदलाव करना होगा।'अभय की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने अपना समर्थन दिया है।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.