scriptऐश्वर्या से तलाक की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन ने उठाया बड़ा कदम, पिता अमिताभ का छोड़ा घर! | Abhishek Bachchan buys luxury apartment in Juhu mumbai amid divorce with wife aishwarya rai | Patrika News
बॉलीवुड

ऐश्वर्या से तलाक की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन ने उठाया बड़ा कदम, पिता अमिताभ का छोड़ा घर!

Abhishek Bachchan Buys Luxury Apartment: ऐश्वर्या राय से तलाक की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन ने बड़ा फैसला लिया है। अभिषेक बच्चन ने मुंबई के जुहू में एक लग्जरी अपार्टमेंट खरीदा है।

मुंबईSep 20, 2024 / 12:45 pm

Kirti Soni

ऐश्वर्या राय के साथ अभिषेक बच्चन

ऐश्वर्या राय के साथ अभिषेक बच्चन

Abhishek Bachchan Buys Luxury Apartment: ऐश्वर्या राय के साथ अभिषेक बच्चन की तलाक की खबरों की चर्चा तेजी से फैल रही है। कपल के तलाक की खबरें एक ‘डिवोर्स पोस्ट’ को लाइक करने के बाद बढ़ने लगी थी। इसके बाद अभिषेक बच्चन को बिना वेडिंग रिंग के स्पॉट किया गया था। इसी के बाद अभिषेक और ऐश्वर्या के तलाक की खबरें तेज हो गई जब अनंत अंबानी की शादी में कपल को अलग-अलग स्पॉट किया गया। हाल ही में ऐश्वर्या राय को SIIMA 2024 में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। इस दौरान ऐश्वर्या राय को भी बिना वेडिंग रिग के स्पॉट किया गया था जिसके बाद कपल के तलाक की खबरों की चर्चा एक बार फिर से होने लगी।

अभिषेक बच्चन ने खरीदा नया घर (Abhishek Bachchan Buys Luxury Apartment)

ऐश्वर्या राय से तलाक की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन ने नया अपार्टमेंट ‘बच्चन परिवार’ के बंगले ‘जलसा’ के पास में ही लिया है। खबरों के मुताबिक बच्चन परिवार ने घर के आस-पास उनके पांच मकान हैं और कुछ फ्लैट्स भी उनके नाम हैं। कुछ महीने पहले खबर आई थी कि अभिषेक बच्चन ने मुंबई के बोरीवली में स्थित ओबेरॉय स्काई सिटी प्रोजेक्ट में 6 अपार्टमेंट खरीदे हैं। अभिषेक बच्चन, उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय और बेटी आराध्या बच्चन उनके माता-पिता जया बच्चन और अमिताभ बच्चन के साथ जलसा में रहे हैं। लेकिन खबरों के मुताबिक अभिषेक बच्चन जल्द ही नए घर में शिफ्ट हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें

बॉलीवुड सितारों के सामने मुकेश अंबानी ने अनंत- राधिका से किया झगड़ा? वायरल हुया वीडियो

अभिषेक बच्चन वर्कफ्रंट (Abhishek Bachchan Workfront)

एक्टर अभिषेक बच्चन की बात करें को पिछली बार ‘घूमर’ में देखा गया था, जिसमें सयामी खैर और शबाना आजमी का भी खास रोल है। वे अगली बार ‘बी हैप्पी’ में नजर आएंगे, जिसमें वे एक सिंगल पिता का रोल निभा रहे हैं। फिल्म का पहला पोस्टर मार्च में रिलीज हुआ था। फिल्म में इनायत वर्मा ने उनकी बेटी का रोल निभाया है। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘एक सिंगल पिता की कहानी, जिसकी टैलेंट बेटी देश के सबसे बड़े डांस रियलिटी शो में परफॉर्म करना चाहती है।’ ‘बी हैप्पी’ में दिखाया गया है कि एक पिता अपनी बेटी का सपना पूरा करने के लिए कितनी कोशिश करता है और सच्ची खुशी पाता है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / ऐश्वर्या से तलाक की खबरों के बीच अभिषेक बच्चन ने उठाया बड़ा कदम, पिता अमिताभ का छोड़ा घर!

ट्रेंडिंग वीडियो