Abhishek Bachchan को 12 बार मिला इस फिल्म का ऑफर, अगर हां कहते तो सलमान-आमिर जैसा होता स्टारडम
मुंबईPublished: Aug 17, 2023 01:54:22 pm
Abhishek Bachchan Rejected Film: अभिषेक बच्चन के लिए डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर एक फिल्म लेकर आए थे। लकिन अभिषेक बच्चन ने मना कर दिया था, नहीं तो आज बहुत बड़े स्टार होते!


अभिषेक बच्चन
Abhishek Bachchan Rejected Film: अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड में एंट्री की तो उनको कामयाबी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा था। अभिषेक की एक के बाद एक कई फिल्में फ्लॉप हुई थीं। आज भी माना जाता है कि अमिताभ बच्चन के बेटे से जिस तरह की उम्मीदें थीं, उस तरह की सफलता उनको नहीं मिलीं।