बता दें कि हाल ही में अपनी फिल्म के प्रमोशन के बीच अभिषेक बच्चन उत्तर प्रदेश के आगरा की सेंट्रल जेल में पहुंचे थे। गौरतलब है कि ‘दसवीं’ की शूटिंग आगरा की जेल में भी हुई है और जूनियर बच्चन ने शूटिंग के समय कैदियों से एक ख़ास वादा किया था जिसे वे अब फिल्म के प्रमोशन के दौरान पूरा करने पहुंचे है।
जब ‘दसवीं’ फिल्म की शूटिंग चल रही थी तब अभिषेक बच्चन ने कैदियों से वादा करते हुए कहा था कि वह उन लोगों को भी फिल्म देखने का मौका देंगे और उनके साथ इस फिल्म को देखेंगे। बता दे कि अभिषेक ने कैदियों से किया अपना वादा पूरा कर दिया है और उन्होंने कैदियों के साथ अपनी आगामी फिल्म देख ली हैं।
इस फिल्म के दौरान अभिषेक बच्चन ने जेल के कैदियों के साथ काफी समय भी बीताया हैं। बता दें कि हाल ही में जेल में ही ‘दसवीं’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी।यह फिल्म नेटफ्लिक्स और जियो सिनेमा पर 7 अप्रैल को रिलीज होगी। अभिषेक ने फिल्म की स्क्रीनिंग के अलावा जेल की लाइब्रेरी को किताबें भी दान कीं।