नई दिल्ली | कोरोना वायरस का कहर जहां एक तरफ पूरी दुनिया में तेजी फैल रहा है वहीं भारत में भी इसके 300 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। ऐसे में सभी लोगों को वायरस से बचने के लिए घर पर रहने की सलाह दी जा रही है। बॉलीवुड सेलेब्स भी इसमें पीछे नहीं है, अलग-अलग तरह से सभी लोगों को मैसेज दे रहे हैं। इसी बीच कुछ सेलेब्स कोरोना वायरस को लेकर कुछ भी ना बोलने पर ट्रोलर्स के निशाने पर भी हैं जिसमें अब अभिषेक बच्चन का नाम भी शामिल हो गया है। एक यूजर ने कोरोना वायरस (Coronavirus) की स्थिति को अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) के करियर से जोड़ दिया।
Dear @juniorbachchan you have to teach us how to remain at home during these turbulent times bcz you have the best experience.
— Gujju Homie 🇮🇳 (@NationalistDP) March 21, 2020
Plz take the joke lightly.
I personally am your fan! #CoronaVirusIndia
यूजर ने अभिषेक को ट्रोल करते हुए लिखा- कोरोना वायरस की हलचल में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) को बताना चाहिए कि घर में कैसे रहना चाहिए क्योंकि आपके पास इसका बेस्ट एक्सपीरियंस है। हालांकि यूजस ने खुद को अभिषेक का फैन बताया और इस बात को एक जोक कहा। लेकिन अभिषेक को ट्रोल करना शुरू कर दिया गया जिसके बाद जूनियर बच्चन खुद सामने आए और उन्होंने करारा जवाब दिया।
Thank you very much.
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) March 21, 2020
But, with due respect, sir. Now is not the time to be making jokes at somebody else's expense. Take care of yourself and your family and try and set a good example for all around you. 🙏🏽
अभिषेक (Abhishek Bachchan) ने ट्वीट करते हुए लिखा- बहुत-बहुत धन्यवाद। लेकिन सर बड़े ही आदर के साथ कहना चाहता हूं कि ये वक्त दूसरों को टारगेट करने का और मजाक बनाने का नहीं है। आप अपना और परिवार का ख्याल रखें और लोगों के लिए एक अच्छा उदारहण बनें। इसके अलावा अभिषेक बच्चन ने जनता कर्फ्यू पर अपने घर के बाहर का नजारा दिखाते हुए वैल डन भी लिखा। बता दें कि स्टार्स अपने-अपने तरह से घर में रहने की सलाह दे रहे हैं। इसके अलावा जनता कफर्यू को सफल बनाने की अपील कर रहे हैं।
Well done India! #JantaCurfew pic.twitter.com/jF7zejNy6B
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) March 22, 2020