बॉलीवुड

Sushant Singh के देहांत के बाद से नेपोटिज्म पर छिड़ी बहस, Babil Khan ने मेहनत से आगे बढ़ने की कही बात

सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) के देहांत के बाद उठा नेपोटिज्म ( Nepotism ) का मुद्दा
सोशल मीडिया ( Social Media ) पर स्टार किड्स ( Star Kids ) को अनफॉलो करने की उठी आवाज़
दिवंगत इरफान खान ( Irrfan Khan ) के बेटे बाबिल खान ( Babil Khan ) ने नेपोटिप्जम पर दिया जवाब

Jun 19, 2020 / 05:02 pm

Shweta Dhobhal

Late Irrfan Khan Son Babil Khan Answer On Nepotism

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ( Sushant Singh Rajput Suicide Case ) केस के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म ( Nepotism ) का मुद्दा छिड़ गया है। बॉलीवुड दो भागों ( Bollywood divide in two parts ) में बंट चुका है। वहीं एक के बाद एक कई बड़े खुलासे सुशांत की मौत ( Sushant death ) को लेकर होकर हो रहे हैं। जिन्हें सुन लोगों को इंडस्ट्री की काली सच्चाई सुनने को मिल रही है। ऐसे में सुशांत के फैंस स्टार किड्स ( Unfollow star kids ) को अनफॉलो करने की बात कह रह हैं। इस बीच दिवंगत इरफान खान ( Irrfan Khan ) के बेटे बाबिल खान ( Babil Khan ) ने भी नेपोटिज्म को लेकर अपनी प्रतिक्रिया सामने रखी।

दरअसल, एक यूजर्स ( Social media user ) ने बाबिल से भाई-भतीजावाद के मुद्दे पर बात करते हुए निर्माता-निर्देशक और स्टार किड्स को सोशल मीडिया पर अनफॉलो करने की बात कही थी। यूजर का कहना था कि’ सुशांत की मौत का बदला हम इन स्टार किड्स को सोशल मीडिया अनफॉलो करके ले सकते हैं। क्योंकि हम फिल्मों को तो बैन नहीं करते सकते हैं। लेकिन ये लोग सोशल मीडिया पर हमारी वजह से ही पैसा कमाते हैं इसलिए हमें इन्हें अनफॉलो करके कंगना रनौत को सपोर्ट करना चाहिए।’ यूजर की इस बात जवाब देते हुए बाबिल ने बड़े ही मजेदार अंदाज में जवाब दिया। जिसकी अब हर जगह चर्चा हो रही है।

यूजर को जवाब देते हुए बाबिल ने लिखा-‘भाई तो मेरी यही उम्मीद रहेगी कि मैं अपनी मेहनत और परफॉर्मेंस से आपका दिल इतना खुश कर दूं कि आपको ये लगे ही ना कि मेरी जर्नी में कुछ गलत हुआ है। बाबिल के इस जवाब को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें बाबिल अक्सर अपनी पोस्ट से सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लेते हैं।’

Home / Entertainment / Bollywood / Sushant Singh के देहांत के बाद से नेपोटिज्म पर छिड़ी बहस, Babil Khan ने मेहनत से आगे बढ़ने की कही बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.