बॉलीवुड

Lockdown2.0: एक्टर ने पीएम मोदी पर साधा निशाना,घरों से दूर फंसे लोगों के लिए ट्वीट कर पूछा सवाल

पीएम नरेन्द्र मोदी ( Narendra Modi ) ने 3 मई तक बढ़ाया लॉकडाउन
बॉलीवुड अभिनेता कमाल आर खान ( Kamal.R.Khan ) ने बिना राशन और पैसे के फंसे लोगों के लिए चिंता जताई

Apr 14, 2020 / 11:51 am

Shweta Dhobhal

एक्टर ने पीएम मोदी के लॉकडाउन पर जताई नाराजगी

नई दिल्ली। आज सुबह 10 बजे देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ( Narendra Modi ) ने देश को संबोधित करते हुए कहा कि ‘कई देश और राज्यों में पहले से ही लॉकडाउन को आगे बढ़ाने पर फैसला लिया चुका है। देश की स्थिति को और बेहतर करने के लिए लॉकडाउन को 3 मई तक और बढ़ाया जा रहा है। जिसके साथ हमें और सतर्कता बरतनी होगी। वहीं 20 अप्रैल तक हर कस्बे, हर, थाने, हर क्षेत्र और हर राज्य को परखा जाएगा कि वहां लॉकडाउन का कितना पालन किया जा रहा है। पीएम मोदी ने अपने भाषण में पहले से बेहतर हालत होने की भी बात कही। अब बॉलीवुड से भी लॉकडाउन बढ़ाने पर रिएक्शन आने लगे हैं। इसी बीच बॉलीवुड एक्टर कमाल आर खान ( Kamal.R.Khan ) भी ट्वीट सामने आया है।

https://twitter.com/hashtag/Modi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

कमाल ने ट्वीट में पीएम मोदी को लिखते हुए कहा कि ‘पीएम मोदा ने लॉकडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है। जो कि बहुत अच्छा है। लेकिन मोदी जी ने फिर से कोई उन लोगों के बारें में कुछ नहीं कहा जो इस महामारी में बिना खाना और बिना पैसे के फंसे पड़े हैं। उन तमाम लोगों को घर जाने देना चाहिए नहीं तो कई लोग बिना खाना खाए ही मर जाएंगे।’

बता दें कमाल आर खान के इस ट्वीट पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं। उनका ये ट्वीट तेजी से सोशल मीडिआ पर वायरल भी हो रहा है। कमाल अक्सर हर मुद्दे पर सोशल मीडिया पर खुलकर बोलते और लिखते हुए नज़र आते हैं। जिसके वजह से वो हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं।

Home / Entertainment / Bollywood / Lockdown2.0: एक्टर ने पीएम मोदी पर साधा निशाना,घरों से दूर फंसे लोगों के लिए ट्वीट कर पूछा सवाल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.