scriptरमज़ान के पाक महीने में अजान सुन Karanvir Bohra की बेटियों ने जुड़े हाथ, बताया अजान क्या है | Actor Karanvir Bohra Daughters Wished Ramadan With Aamzing Way | Patrika News

रमज़ान के पाक महीने में अजान सुन Karanvir Bohra की बेटियों ने जुड़े हाथ, बताया अजान क्या है

locationनई दिल्लीPublished: Apr 28, 2020 04:55:54 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

करनवीर बोहर ( Karanvir Bohar ) की बेटियों की वीडियो ने जीता लोगों का दिल
बेटी बेला ( Bella Bohra ) और विएना ( Vienna Bohar ) ने सबको दी रमज़ान की मुबारकबाद

Karanvir's daughters wish Ramadan

Karanvir’s daughters wish Ramadan

नई दिल्ली। बीते शुक्रवार चांद दिखाई देने के बाद से इस्लाम धर्म का पाक महीना रमज़ान ( Ramadan ) शुरू हो गया है। एंटरटेनमेंट जगत के सभी सेलेब्स ने फैंस को अपने अंदाज में ‘रमज़ान’ की शुभकामनाएं दी। इस बीच एक्टर करनवीर बोहर ( Karanvir Bohra ) ने अपनी दोनों बेटियों की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। वैसे तो अक्सर करन अपनी बेटियों को कुछ ना कुछ सिखाते हुए नज़र आते रहते हैं। लेकिन इस बार उनकी बेटियों ने ऐसा काम किया है। जिसकी तारीफ सोशल मीडिया पर जमकर हो रही है। चलिए आपको बताते हैं पूरी खबर।

सोशल मीडिया प्लटेफॉर्म इंस्टाग्राम पर करनवीर ( Karanvir Instagram ) ने एक वीडियो अपलोड की है। जिसमें उनकी बेटी बेला ( Bella Bohra ) और विएना ( Vienna Bohar ) नज़र आ रही हैं। वीडियो में ‘अजान’ होने की आवाज़ सुनाई देती है। करण अपनी बेटियों के पास जाते हैं और पूछते हैं कि आपको क्या सुनाई दे रहा है। इस पर उनकी बेटियां बोलती हैं ‘अजान’। वो अपनी बेटियों को प्रार्थना करने के लिए कहते हैं। तभी उनकी बेटियां दोनों हाथों को जोड़ आंखें बंद कर लेती है। साथ ही सबको रमज़ान की मुबारकबाद भी देती हैं। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर लाखों लोगों के दिलों को जीत चुका है। करनवीर का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

करणवीर की इस वीडियो पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं। लेकिन खास बात ये है कि बेटियों की ऐसी परवरिश करने पर करनवीर और उनकी पत्नी Teejay Sidhu को लोग एक अच्छे माता-पिता कह रहे हैं। उनको बेटियों को ऐसे संस्कार देने काफी सराहना मिल रही है। सोशल मीडिया पर यूजर लिखते हुए कह रहे हैं कि ‘अल्लाह आपको और आपके परिवार को खुश रखें। सभी उन्हें खूब दुआएं दे रहे हैं।’

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो