scriptसोशल मीडिया पर फिल्म ‘Bhonsle’ के चलते Manoj Bajpyee हुए खूब एक्टिव, Sushant की मौत पर फिर बोले | Actor Manoj Bajpayeee Active On Social Media Before His Film Bhosle | Patrika News

सोशल मीडिया पर फिल्म ‘Bhonsle’ के चलते Manoj Bajpyee हुए खूब एक्टिव, Sushant की मौत पर फिर बोले

locationनई दिल्लीPublished: Jun 26, 2020 05:12:45 pm

Submitted by:

Shweta Dhobhal

सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) की मौत पर मनोज बाजपेयी ( Manoj Bajpayee ) का बयान आया सामाने
फिल्म ‘भोसले’ ( Bhonsle ) से पहले खूब एक्टिव हुए सोशल मीडिया ( Active in Social media ) पर

Manoj Bajpayee Active on social media for his film Bhosle

Manoj Bajpayee Active on social media for his film Bhosle

नई दिल्ली। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput Suicide ) की आत्महत्या पर लगातार मीडिया ( Sushant Death media coverage ) की ओर से हो रही कवरेज से एक्टर मनोज बाजपेयी ( Manoj Bajpayee Upset ) नाखुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने मीडिया पर कटाक्ष ( Manoj Bajpayee comment ) करते हुए कहा है ‘कि मीडिया को किसी भी व्यक्ति की मृत्यु से कोई हमदर्दी नहीं है। पता नहीं सभी के नैतिक मूल्य कहां खो गए हैं? उन्होंने कई कलाकारों के निधन के वक्त ऐसा होते देखा है जैसा सुशांत की मौत के वक्त हुआ। यह सब उन्हें बहुत निराश करता है।‘

जल्द ही ओटीटी ( OTT Platform ) पर रिलीज होने जा रही फिल्म ‘भोसले’ ( Bhonsle ) में नजर आने वाले मनोज बाजपेयी ने आगे कहा, ‘ज्यादा से ज्यादा खबरों में आकर्षण ( Attraction for news ) लाने के लिए ऐसी खबरें बनाई जाती हैं। यह सब बस टीआरपी ( TRP Race ) के पीछे भागना ही है। वह सिर्फ टीआरपी की रेस में लगे रहते हैं।’ मनोज के अनुसार सुशांत अतुल्य प्रतिभा के धनी रहे जिनकी बुद्धिमता के सामने वह भी नहीं टिकते हैं।

सुशांत के साथ फिल्म ‘सोनचिड़िया’ ( Manoj worked in sonchiriya with sushant ) में काम कर चुके मनोज बाजपेयी कहते हैं कि ‘वह सुशांत के बॉलीवुड में योगदान को हमेशा याद रखेंगे। उनके अनुसार, ‘सुशांत ने बॉलीवुड में जो अपना योगदान दिया है, मैं उसे हमेशा याद रखूंगा। आखिर ऐसा कौन है जिसने मात्र 34 वर्ष की उम्र में ही इतना सब कुछ कर दिखाया हो? उनका दिमाग बहुत तेज था। सुशांत अलग-अलग विषयों की किताबें भी पढ़ते थे। मैं किसी ऐसे इंसान को नहीं जानता हूं जिसने सिर्फ तारों को देखने के लिए इतनी एडवांस दूरबीन खरीदी हो। ‘

 

बता दें 14 जून रविवार के दिन सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant singh rajput suicide ) ने मुंबई के बांद्रा ( Mumbai Bandra ) में स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। सुसाइड की वजह पहले डिप्रेशन ( Depression ) बताई जा रही थी। लेकिन बॉलीवुड इंडस्ट्री ( Bollywood Industry ) की तरफ से हो रहे खुलासों से अब उनका सुसाइड केस मर्डर ( Murder case ) में बदलता हुआ नज़र आ रहा है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो